बाजार से रूह-अफजा गायब, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ऐसे कैसे कटेगी गर्मियां
बाजार में कोल्ड ड्रिंक के कई नए ऑप्शन होने के बावजूद वर्षों पुराने शर्बत रूह-अफजा की बात ही अलग है.
माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक रूह-अफजा की सप्लाई शुरू हो जाएगी (फोटो- हमदर्द)
माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक रूह-अफजा की सप्लाई शुरू हो जाएगी (फोटो- हमदर्द)
बाजार में कोल्ड ड्रिंक के कई नए ऑप्शन होने के बावजूद वर्षों पुराने शर्बत रूह-अफजा की बात ही अलग है. लेकिन आजकल बाजार से हमदर्द कंपनी का रूह-अफजा शर्बत गायब है. शर्बते-आजम कहने जाने वाले रूह-अफजा के बाजार से गायब होने से इसके शौकीन परेशान हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर बाजार से रूह-अफजा के गायब होने की वजह क्या है.
क्या है ग्राउंड सिचुएशन
दिल्ली-एनसीआर में किराने की दुकानों में रूह-अफजा नहीं मिल रहा है. रिटेलर बता रहे हैं कि इस साल की शुरुआत में ही सप्लाई बंद हो गई, लेकिन तब सर्दियां चल रही थीं इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब गर्मी आने पर मांग बढ़ने पर भी सप्लाई नहीं होने पर लगता है कि कंपनी में कुछ गड़बड़ है, जिसकी वजह से सप्लाई नहीं हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के दूसरे शहरों और दक्षिण में हैदराबाद में भी रूह-अफजा नहीं मिलने की शिकायत आ रही हैं. जहां रूह-अफजा मिल रहा है, वो जुलाई का स्टॉक है. यानी इस साल रूह-अफजा की सप्लाई नहीं हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है वजह
सभी जानना चाहते हैं कि इतना लोकप्रिय शर्बत होने और ऑन-सीजन होने के बावजूद रूह-अफजा की सप्लाई क्यों नहीं हो रही है. इस बारे में सोशल मीडिया में रहे कमेंट की माने तो रूह-अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के पार्टनर्स के बीच संपत्ति विवाद के चलते इस शर्बत का उत्पादन बंद हो गया है. रूह-अफजा के बाजार से गायब होने की वजह चाहें जो हो, लेकिन इस शर्बत के चाहने वाले बहुत परेशान हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बताइये रूह अफज़ा ही नहीं है किसी भी दुकान, मेगा स्टोर में. ऐसे कैसे कटेगी गर्मियां'
हालांकि रूह-अफजा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मालिकों के बीच किसी संपत्ति विवाद से इनकार किया है. उनका कहना है कि कच्चे माल की कमी के चलते रूह-अफजा का उत्पादन बंद करना पड़ा था, हालांकि अगले 1-2 सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी.
07:20 PM IST