IPL 2022, GT vs LSG: धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार लखनऊ और गुजरात, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2022, GT vs LSG playing 11: गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं.
हार्दिक, तेवतिया और शंकर पर रहेगी नजरें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
हार्दिक, तेवतिया और शंकर पर रहेगी नजरें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
IPL 2022, GT vs LSG playing 11: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) दो नई टीमों की एंट्री हुई है. यह दोनों ही टीम 28 मार्च यानी कि सोमवार को अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ खेलेने को तैयार है. जहां दोनों की कोशिश जीत के साथ आईपीएल की शुरुआत करने की होगी.
गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं. दोनों फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. वैसे वानखेड़े स्टेडियम पर गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है जिससे उन्हें सावधान रहना होगा. गुजरात के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पंड्या पर होगा जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का काफी अनुभव है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हार्दिक, तेवतिया और शंकर पर रहेगी नजरें
छक्के जड़ने में उस्ताद हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में और ऊपर आना होगा. इसी तरह राहुल तेवतिया भी आईपीएल में ‘एक मैच के चमत्कार’ का ठप्पा हटाने की कोशिश में होंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कि बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं. हरफनमौला विजय शंकर के चार ओवर भी महत्वपूर्ण होंगे. ये तीनों अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
लखनऊ के पास भी है कई धुरंधर खिलाड़ी
लखनऊ के पास भी दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर जैसे हरफनमौला हैं. जबकि मध्यक्रम में मनीष पांडे का अनुभव काम आएगा. गेंदबाजी की अगुवाई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान करेंगे जबकि रवि बिश्नोई स्पिन का जिम्मा संभालेंगे. अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन अतिरिक्त तेज गेंदबाज को उतारता है या स्पिनर को. पहले मैच में स्कोर कम रहा और ओस की भी भूमिका रही तो टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन.
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय.
05:36 AM IST