नौसेना को मिली INS Khanderi, इसके हमले से नहीं बच पाएंगे दुश्मन के जहाज
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) को नौसेना को सौंप दिया. नौसेना के बेड़े में इन पनडुब्बी के शामिल होने से नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. INS Khanderi देश की समुद्री सीमा की सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम है. यह पनडुब्बी समुद्र में किसी भी युद्धपोत को खत्म कर सकती है. वहीं INS Khanderi पानी के अंदर 40 से 45 दिनों तक आसानी से रह सकती है. ये पनडुब्बी एक घंटे में 35 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
भारतीय नेवी को मिली INSKhanderi, मिनटों में समुद्र में डूब जाएंगे दुश्मन जहाज (फोटो- PIB)
भारतीय नेवी को मिली INSKhanderi, मिनटों में समुद्र में डूब जाएंगे दुश्मन जहाज (फोटो- PIB)