कोहरे में भी कम नहीं होगी बसों की रफ्तार, रोडवेज ने किया ये खास इंतजाम
ठंड के दौरान कोहरा बढ़ने पर भी यूपी में बसों की रफ्तार नहीं थमेगी. यूपी (UP) रोडवेज ने अपनी बसों में ऑल वेदर लाइट लगवाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में प्रयागराज (Prayagraj) की सभी 65 रात में चलने वाली बसों में ऑल वेदर लाइट लगा दी गई है.
इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी. (Dna)
इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी. (Dna)
ठंड के दौरान कोहरा बढ़ने पर भी उत्तर प्रदेश में बसों की रफ्तार नहीं थमेगी. यूपी (UP) रोडवेज ने अपनी बसों में ऑल वेदर लाइट लगवाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में प्रयागराज (Prayagraj) की सभी 65 रात में चलने वाली बसों में ऑल वेदर लाइट लगा दी गई है. इसकी मदद से घने कोहरे में भी ड्राइवर बसों को आसानी से चला सकेंगे. इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी.
दरअसल सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के तमाम स्थानों पर स्मॉग के बाद अब संभावित कोहरे से निपटने के लिए रेलवे और रोडवेज दोनों ही तैयारी कर रहे हैं.
कैसे करेगा काम
प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम के मुताबिक ऑल वेदर लाइट में बसों में एक खास तरह का बल्ब लगाया गया है. यह बल्ब कोहरे के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है. जितना घना कोहरा होगा बल्ब से उतनी ही तेज पीली रोशनी निकलेगी. इससे कोहरे का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है. इससे ड्राइवर को साफ दिखाई देता है.
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि अभी प्रयागराज की 65 रात्रिकालीन बसों में ड्राइवर साइड वाले बाहरी हिस्से में यह लाइट लगाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज के सिविल लाइंस, प्रयाग, जीरोरोड, लीडर रोड, लालगंज, बादशाहपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ की सभी 522 रोडवेज की बसों में यह लाइट लगाई जाएगी. इस महीने के आखिरी तक सभी बसों में यह लाइट लगवा दी जाएगा.
रेलवे ने भी किया इंतजाम
ट्रेनों में फॉग सेफ (Fog safe) डिवाइस लगाई गई है. इससे इंजन के पायलट तक सिग्नल की जानकारी ऑडियो और वीडियो के जरिए आसानी से पहुंच सकेगी. इससे वे आसानी से ट्रेन को चला पाएंगे.
02:56 PM IST