किराने की दुकान पर भी मिलता है ये छोटू सिलेंडर, नहीं चाहिए कोई एड्रेस प्रूफ, जानिए कीमत और सभी फायदे
Chhotu Cylinder: इंडियन ऑयल के छोटू सिलेंडर को आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपने किराना स्टोर या पेट्रोल पंप से खरीद सकते हैं.
Chhotu Cylinder: अगर आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ या गैस कनेक्शन नहीं है, तो कोई बात नहीं. आप फिर भी एजेंसी के दाम में गैस सिलेंडर खरीद सकते है. इसके लिए इंडियन ऑयल ने कम्पोजिट छोटू सिलेंडर को लॉन्च किया है. इस छोटू सिलेंडर को आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के खरीद सकते हैं.
किराना स्टोर पर भी मिलता है सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने बताया कि यह छोटू सिलेंडर देश के लगभग हर जिले में मिलता है. आप इसे इंडियन ऑयल के ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स या इंडियन ऑयल द्वारा नियुक्त प्वाइंट ऑफ सेल-जैसे कि पेट्रोल पंप और किराना स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इंडियन ऑयल ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर बताया कि आप 5KG FTL Cylinder को अपने नजदीकी स्टोर या पेट्रोल पंप से आसानी से ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्री-बुकिंग या एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता नहीं है.
The perfect buddy for any foodie! Get the Chhotu 5KG FTL Cylinder at a convenience store or petrol pump near you. No pre-booking. No address proof required.
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 10, 2022
For details, visit the official website.#IndianOil #ChhotuMeraSaathi pic.twitter.com/SFPK9Vy054
करा सकते हैं होम डिलीवरी
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आप इस छोटे कंपोजिट सिलेंडर की होम डिलीवरी भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
इंडियन ऑयल ने पेश किया है कम्पोजिट सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने हाल ही में ग्राहकों के लिए इंडेन का कम्पोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है. यह सिलेंडर फिलहाल 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है. 10 किग्रा के सिलेंडर की कीमत करीब 635 रुपये और 5 किग्रा सिलेंडर की कीमत 333 रुपये है.
यह परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है. इस सिलेंडर को तीन लेयर के साथ बनाया गया है. इसमें सबसे अंदर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का लेयर है. अंदर के इस लेयर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया गया है.
09:35 AM IST