इस योजना के तहत सरकार ने जारी किया 07 करोड़वां गैस कनेक्शन, मुफ्त मिल रहा कनेक्शन
सरकार ने शुक्रवार को प्रत्येक घर को स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराने की योजना के तहत 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया.
सरकार ने उज्वला योजना के तहत 7 करोड़वां गैस कनेक्शन जारी किया (फाइल फाेटो)
सरकार ने उज्वला योजना के तहत 7 करोड़वां गैस कनेक्शन जारी किया (फाइल फाेटो)
सरकार ने शुक्रवार को प्रत्येक घर को स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराने की योजना के तहत 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया. इसके साथ ही कुल 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने की योजना का 87 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 7 करोड़ निशुल्क गैस कनेक्शन पिछले 34 महीने में दे दिये गये हैं. यानी प्रतिदिन करीब 69,000 कनेक्शन वितरित किये गये.
पीएमयूवाई की शुरूआत एक मई 2016 को की गयी. इसके तहत मार्च 2019 तक गरीब परिवार की पांच करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य था। बाद में लक्ष्य को बढ़ाकर 2021 तक 8 करोड़ कर दिया गया और अब सभी घर को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमने 7करोड़वां गैस कनेक्शन जारी किया है। योजना निर्धारित लक्ष्य से आगे चल रही है.’’ मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘कुल कनेक्शन में से 42 प्रतिशत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति परिवार को दिये गये.’’
सर्वाधिक 1.26 करोड़ कनेक्शन उत्तर प्रदेश में दिये गये, उसके बाद पश्चिम बंगाल (78 लाख) तथा बिहार (77.51 लाख) का स्थान रहा. वहीं मध्य प्रदेश में 63.31 लाख कनेक्शन तथा 55.34 लाख कनेक्शन राजस्थान में दिये गये.
उन्होंने कहा कि योजना के आगे बढ़ने के साथ ही देश में कुल 93 प्रतिशत जनसंख्या तक एलपीजी की पहुंच हो गई है जबकि मई 2014 तक केवल 55 प्रतिशत जनसंख्या के पास ही गैस कनेक्शन उपलब्ध था. प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिये 6,800 नये वितरकों को नियुक्त किया गया है.
12:51 PM IST