यूं ही नहीं कहते 'प्रचंड'! दुश्मन के लिए काल है भारतीय सेना में शामिल ये फौलादी हेलीकॉप्टर
Light Combat Helicopter: भारतीय वायुसेना देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल की. यह हेलीकॉप्टर कई मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है.
यूं ही नहीं कहते 'प्रचंड'! दुश्मन के लिए काल है भारतीय सेना में शामिल ये फौलादी हेलीकॉप्टर
यूं ही नहीं कहते 'प्रचंड'! दुश्मन के लिए काल है भारतीय सेना में शामिल ये फौलादी हेलीकॉप्टर
Light Combat Helicopter Prachand: भारतीय वायुसेना में देश का पहला स्वदेशी Light Combat Helicopter शामिल हो गया है. राजनाथ सिंह के साथ इस इवेंट में IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे. इस LCH Helicopter को ‘प्रचंड’ नाम दिया गया है. इस इवेंट में रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘आज भारतीय वायुसेना में देश का प्रथम स्वदेशी LCH शामिल हो गया. प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस LCH का इंडक्शन, हमारी वायुसेना की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ-साथ डिफेंस प्रोडक्शन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है.
क्या है खासियत
यह हेलीकॉप्टर स्पीड, विस्तारित रेंज, उच्च ऊंचाई प्रदर्शन, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएआर), दुश्मन वायु रक्षा के विनाश (डीईएडी) की भूमिका निभाने के लिए हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता से लैस है.
इस हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बेंगलुरु में बनाया है. इसे प्राथमिक रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें स्टील्थ (रडार से बचने की) विशेषता, बख्तरबंद सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया, "मैं कल, तीन अक्टूबर को पहले स्वदेश विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को शामिल करने के समारोह में भाग लेने के लिए जोधपुर, राजस्थान जाऊंगा. इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना के युद्ध कौशल को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
नाम है ‘प्रचंड’ pic.twitter.com/dCa3WGvw9A
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 3, 2022
इसके लिए उत्सुक हूं. इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा. IAF में शामिल होने वाला नया हेलीकॉप्टर हवाई युद्ध में सक्षम है और संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंद वाहनों से निपटने में माहिर है.
काफी मायने में खास है हेलीकॉप्टर
- एलसीएच दो लोग बैठने की क्षमता वाला दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है.
- यह हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकता है.
- यह हेलीकॉप्टर 20 एमएम गन, 70 एमएम रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम, एयर टू ग्राउंड और एयर टू एयर लॉन्चिंग मिसाइल सिस्टम से लैस है.
- एलसीएच दो इंजन वाला 5-8 टन वर्ग का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है.
- यह 51.10 फीट लंबा और 15.5 फीट ऊंचा है, जिसका वजन 5800 किलो है.
- यह 700 किलोग्राम वजन के हथियार लेकर अधिकतम 268 किमी. प्रतिघंटा की गति से उड़ सकता है.
- इसकी रेंज 550 किलोमीटर है और एक बार में यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट उड़ सकता है और अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
- दुश्मन की वायु रक्षा, काउंटर अटैक, खोज और बचाव, टैंक विरोधी, काउंटर सर्फेस फोर्स ऑपरेशन इत्यादि जैसी भूमिकाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
- ये हेलीकॉप्टर विस्तारित रेंज, आवश्यक दक्षता कौशल, गतिशीलता और ऊंचाई पर भी दिन-रात बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता से लैस हैं.
- इसके साथ ही सभी तरह के मौसम में खोज, राहत और बचाव अभियान में सक्षम, शत्रु की वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने और आतंकवाद रोधी अभियान में सेना के लिए सहायक साबित होगा.
02:17 PM IST