IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल जंग आज, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
India vs South Africa 5th T20 LIVE Streaming: सीरीज दो-दो पर बराबरी होने के बाद रविवार को पांचवें टी-20 को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.
ऐसे देख सकते हैं मैच लाइव. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
ऐसे देख सकते हैं मैच लाइव. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 5th T20 LIVE Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में आज शाम सात बजे फाइनल मुकाबला खेला जाना है. सीरीज दो-दो पर बराबरी होने के बाद रविवार को पांचवें टी-20 को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने की होगी.
दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगे. भारत के कप्तान ऋषभ पंत अब तक इस सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत सके हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में सिक्का अगर उनके पक्ष में गिरता है तो ये भारत के लिए अच्छी खबर होगी. 4 मैच में 191 रन बनाने वाले ईशान किशन धमाकेदार फॉर्म में हैं और उनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसे देख सकते हैं मैच लाइव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं. जबकि डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.
01:11 PM IST