Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक आया तेज उछाल, 97 दिन बाद एकसाथ आए इतने ज्यादा मामले
Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है. करीब 97 दिनों के बाद देश में कोरोनावायरस के 300 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को दर्ज किए गए नए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है.
Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक आया तेज उछाल, 97 दिन बाद एकसाथ आए इतने ज्यादा मामले (Reuters)
Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक आया तेज उछाल, 97 दिन बाद एकसाथ आए इतने ज्यादा मामले (Reuters)
Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है. करीब 97 दिनों के बाद देश में कोरोनावायरस के 300 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को दर्ज किए गए नए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन (शुक्रवार) में कोविड-19 के 334 नए मामले पाए गए. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो गई, जिससे बाद देशभर में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,775 हो गई है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना से हुई 2 लोगों की मौत
शुक्रवार को मारे गए 3 लोगों में से 2 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई जबकि केरल में आंकड़ों के मिलान के दौरान 1 व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 4,46,87,496 हो गई है.
देशभर में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या हुई 4,41,54,035
स्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीजों के रिकवर होने की दर 98.80 प्रतिशत है. अपडेटेड डाटा के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,54,035 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर 1.19 प्रतिशत है.
देशभर में लगाई जा चुकी हैं 220 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना टीके की खुराक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220,64,15,484 खुराक दी जा चुकी हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 6977 डोज दी गईं. जानकारी के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,03,170 टेस्ट किए गए.
भाषा इनपुट्स के साथ
01:48 PM IST