दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर है भारत, प्रोडक्शन में आया 5 गुना उछाल
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मेकर बन चुका है. इसके अलावा मोबाइल फोन का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिव सेव में सैमसंग ने पहले दिन ऑनलाइन 1000 करोड़ रुपए वैल्यु के 12 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे.
भारत धीरे-धीरे मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. हाल ही में ऐप्पल ने कहा कि वह भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन करेगी. भारत ना सिर्फ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक है, बल्कि यहां कंजप्शन भी बड़े पैमाने पर होता है. भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए मोदी सरकार का फोकस मेक इन इंडिया और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर है. कंपनियों को भी यहां डबल बेनिफिट मिलता है, क्योंकि डोमेस्टिक मार्केट बहुत बड़ा है. वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने 30 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण किया. 2014-15 में यह आंकड़ा महज छह करोड़ था. इस तरह इसमें 5 गुना उछाल दर्ज किया गया है.
मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 126 फीसदी का उछाल
इस संबंध में सरकार की तरफ से पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसके मुताबिक, वित्त वर्त 2020-21 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 126 फीसदी ज्यादा मोबाइल फोन का निर्माण किया है. प्रोडक्शन में आए उछाल में PLI स्कीम का बड़ा फायदा मिला है. सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पीएलआई स्कीम की घोषणा की गई थी. अभी 16 कंपनियां इस कैटिगरी में स्कीम का फायदा उठा रही हैं, जिनमें 10 मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर्स हैं.
India is the second-largest mobile phone producer in the world
— PIB India (@PIB_India) September 25, 2022
A massive rise in the production of mobile handsets from 6 crore in 2014-15 to 30 crore in 2020-21#8YearsOfMakeInIndia #AmritMahotsav @makeinindia pic.twitter.com/nn0jiYtjq9
4 लाख करोड़ का होगा मोबाइल फोन बाजार
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, डोमेस्टिक मार्केट में कंजप्शन भी तेजी से बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में देश में मोबाइल कंजप्शन में 15-20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2.5 लाख करोड़ रुपए का रहा था. माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 तक भारत का सालाना मोबाइल फोन कंजप्शन 4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.
सैमसंग ने सेल में एक दिन में बेचा 1000 करोड़ का फोन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बात जब कंजप्शन की हो तो एक नजर इस नंबर पर भी डाल देते हैं. स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने कहा कि इस फेस्टिव सेल के पहले दिन उसने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मोबाइल फोन बेचा. कंपनी ने 12 लाख स्मार्टफोन हैंडसेट बेचे. कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन की कीमत में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है. सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एम53, गैलेक्सी एम33, एम32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी एम13 फोन की कीमतों में कटौती की है.
04:21 PM IST