Independence Day 2022: अगले 25 सालों में भारत को सुपर पावर बनाने के लिए पीएम मोदी ने दिए ये 5 गुरु मंत्र
Independence Day 2022: लालकिले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. भारत को सुपर पावर बनाने के लिए उन्होंने पांच प्रण का ऐलान किया और देशवासियों से कहा कि 130 करोड़ लोगों को टीम की तरह खेलना होगा.
फोटो साभार डीडी न्यूज.
फोटो साभार डीडी न्यूज.
Independence Day 2022: आज देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए. इस पावन अवसर पर लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने भारत की मजबूती का गुणगान किया और भविष्य में भारत की संभावनाओं पर भी बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का यह दिवस ऐतिहासिक है. यह एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. उन्होंने कहा कि देश आज पूरी शक्ति से आगे बढ़ रहा है. अगले 25 साल हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
आने वाले 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा उस समय स्वतंत्रतासेनानियों का सपना पूरा करने के लिए जरूरी है कि अगले 25 सालों में हम पांच प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करें. इसे अमृतकाल के पांच प्रण के रूप में याद रखने की अपील की गई है.
अमृत काल के पंच-प्रण
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2022
पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य
दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति
तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व
चौथा प्रण - एकता और एकजुटता
पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना
- प्रधानमंत्री @narendramodi
#IDAY2022 #IndependenceDay2022 pic.twitter.com/F0yDBTJ1kW
पंच प्रण क्या हैं?
TRENDING NOW
पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण - एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना.
130 करोड़ की टीम को मिलकर काम करना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि यह अमृतकाल की पहली बेला है. इस अमृतकाल में सबका प्रयास परिणाम लाने वाला है. 130 करोड़ की टीम इंडिया आगे बढ़कर सारे सपनों को पूरा करेगी. हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं को परिवारवाद से मुक्त करना जरूरी है. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ चाहिए. भाई-भतीजावाद और परिवारवाद सिर्फ राजनीति में नहीं है. अनेक संस्थाओं में परिवारवाद से टैलेंट को नुकसान होता है. परिवारवाद ने देश का भला नहीं किया है.
We have to fight against corruption with all our strength.
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2022
In the last 8 years, usage of Aadhar, DBT and mobile enabled us to unearth more than ₹ 2 lakh crores which was used for the development of the country.
PM @narendramodi pic.twitter.com/gJdVCEXPEy
टेक्नोलॉजी ने 2 लाख करोड़ बचाए हैं
टेक्नोलॉजी की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक तकनीक ने 2 लाख करोड़ रुपए बचाने का काम किया है. पिछले आठ सालों में आधार कार्ड, DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से करीब 2 लाख करोड़ रुपए बचे हैं. हमें भ्रष्टाचार से मिलकर लड़ना होगा. देश को लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा, ऐसी कोशिश जारी है.
09:55 AM IST