IND vs ENG: इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत, ऐसे फ्री देख सकते हैं मैच
IND vs ENG Live Streaming: एजबेस्टन के मैदान पर एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जीत के लिए जंग देखने को मिलेगी. दूसरे टी20 मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगा.
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (फोटो सोर्स- ट्विटर)
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (फोटो सोर्स- ट्विटर)
IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी शनिवार को खेला जाना है. एजबेस्टन के मैदान पर एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जीत के लिए जंग देखने को मिलेगी. दूसरे टी20 मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगा. भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रन से हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था.
पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात देकर सीरीज में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. हालांकि, इंग्लैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इंग्लैंड के पास कई मैच विनर खिलाड़ी है जो पलटवार करना जानते हैं. इंग्लैंड इस इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम जीत हासिल करने में सफल होती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऐसे फ्री में देख सकते हैं मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप इस मुकाबले का आनंद फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जियो टीवी का सहारा लेना पड़ेगा. जियो टीवी पर आप इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं.
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, मैथ्यू पर्किंसन, टायमल मिल्स और रीस टॉप्ले.
08:42 AM IST