दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, MP-गुजरात का बुरा हुआ हाल
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे. हालांकि मध्य प्रदेश (MP) और गुजरात में कल रात से ही बारिश हो रही है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. (File Pic : Dna)
दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. (File Pic : Dna)
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे. हालांकि मध्य प्रदेश (MP) और गुजरात में कल रात से ही बारिश हो रही है. इससे वहां बच्चों और लोगों को सुबह स्कूल और दफ्तर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवाओं से चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, जिस कम दवाब के क्षेत्र में बदलाव के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में मानूसन की सक्रियता बनी हुई है, जिससे आसमान में बादलों का डेरा है और हवाओं के चलने से गर्मी और उमस का असर बहुत कम है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बौछारें पड़ीं.
दिल्ली में पारा 36 डिग्री तक जाने की उम्मीद
दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा जबकि तेज धूप निकलने से इसके 36 डिग्री तक जाने का अनुमान है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यूपी में दो दिन गर्मी से राहत नहीं
यूपी की राजधानी समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही धूप खिलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापामान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी में इजाफा होगा. शनिवार से कुछ बदलाव होने के आसार हैं. इस दौरान उमस भरी गर्मी बरकार रहेगी.
फिर आ सकता है मॉनसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र ओडीशा और इसके निकट भागों तक पहुंच गया है, जिससे मॉनसून फिर से प्रभावी हो जाएगा. खासकर मध्य और पूर्वी भारत में इसका असर नजर आएगा. उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
10:56 AM IST