मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार! अगले 48 घंटे में हो सकती है यहां हो सकती अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर मॉनसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. आने वाले दिनों में यह भारत से ज्यादा हिस्से को कवर कर लेगा.
अगले 48 घंटे में मॉनसून दक्षिण गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. (फोटो: PTI)
अगले 48 घंटे में मॉनसून दक्षिण गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. (फोटो: PTI)
मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगले 48 घंटे में देश के ज्यादातर इलाकों (जहां मॉनसून पहुंच चुका है) में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर मॉनसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. आने वाले दिनों में यह भारत से ज्यादा हिस्से को कवर कर लेगा. साथ ही जहां अभी तक कम बारिश हुई है वहां भी अच्छी बारिश का अनुमान है. अगले 48 घंटे में मॉनसून दक्षिण गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना है.
कहां पहुंचा मॉनसून
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और कर्नाटक के हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी मॉनसून की बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे काफी अहम हैं. मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. अभी तक मॉनसून में 43 फीसदी कम बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश में गिरावट मध्य भारत में दर्ज की गई है. मध्य भारत में अब तक 54 फीसदी कम बारिश हुई है.
दिल्ली वालों का इंतजार बढ़ा
दिल्ली वालों के लिए मॉनसून का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद कम है. जुलाई के दूसरे हफ्ते में ही मॉनसून पूरी तरह दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय होगा. दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून भी कमजोर रहा है. पिछले नौ सालों के दौरान सबसे कम इस साल दर्ज की गई है. पहले से ही पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली के लिए कमजोर मॉनसून से जल संकट पैदा हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां हो सकती है अच्छी खबर
मॉनसून के देरी से पहुंचने के बावजूद इस हफ्ते अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मध्य भारत के जिन इलाकों में अभी तक सूखे के हालात बन रहे थे, वहां अच्छी बारिश हो सकती है. बिहार में भी बारिश के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल में भी अच्छी बारिश होने के संकेत हैं. इन इलाकों में होने वाली बारिश से दूसरे इलाकों में भी हल्की ठंडक महसूस की जा सकेगी.
वायु की वजह से कमजोर पड़ा मॉनसून
चक्रवाती वायु तूफान की वजह से मॉनसून की रफ्तार धीमी को गई है. मॉनसून पर अल नीनो का असर देखने को मिल सकता है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में मॉनसून सामान्य ही रह सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि अगर स्थितियां ऐसी ही बनी रहती हैं तो सितंबर तक मॉनसून के दौरान अच्छी बारिश होगी. वहीं, स्काईमेट का मानना है कि मॉनसून आगे भी प्रभावित रह सकता है.
दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में भी मॉनसून देर से पहुंचेगा. हालांकि अभी तक मौसम विभाग दावा कर रहा था कि मॉनसून दो-तीन दिन ही देर से चल रहा है. लेकिन, अब तक 10 दिनों की देरी इसमें देखने को मिली है. जुलाई के पहले हफ्ते में अगर यह जम्मू-कश्मीर तक पहुंचता है तो ही इसकी सामान्य गति को देखा जा सकता है. इसमें देरी होने पर कई जगह अब भी भीषण उमस लोगों को बेहाल करेगी.
03:08 PM IST