ICAI CA Result 2019: रिजल्ट में अजय अग्रवाल बने देश के टॉपर
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. इस बार अजय अग्रवाल ने सीए फाइनल में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की है.
अजय अग्रवाल कोटपूतली राजस्थान के मोहल्ला बासडी निवासी हैं. (Dna)
अजय अग्रवाल कोटपूतली राजस्थान के मोहल्ला बासडी निवासी हैं. (Dna)
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. इस बार अजय अग्रवाल ने सीए फाइनल में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की है. अजय अग्रवाल कोटपूतली राजस्थान के मोहल्ला बासडी निवासी हैं. इससे पहले उनके बड़े भाई अतुल अग्रवाल ने 2018 में सीए में प्रथम रैंक हासिल की थी. सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट (ICAI Result 2019) जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, उनका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है.
ऐसे में छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन मई, 2019 और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जून, 2019 में आयोजित कराई गई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपना परीक्षा रिजल्ट तीन वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करना होगा. इसके अलावा आप सीधे ई-मेल पर भी रिजल्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. ई-मेल पर रिजल्ट पाने के लिए आपको मेल एड्रेस www.icaiexams.icai.org पर रजिस्टर कराना होगा. जिनका मेल रजिस्टर्ड है, नतीजे घोषित होने के बाद उन्हें रिजल्ट मेल पर मिल जाएगा.
TRENDING NOW
SMS से चेक करें रिजल्ट
छात्र वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्मय से भी अपना परीक्षा परिणाम हासिल कर सकते हैं. इसके लिए CA फाइनल के अभ्यर्थियों को CAFNL (space) 6 डिजिट का रोल नंबर टाइप कर इसे 58888 पर सेंड करना होगा. CPT अभ्यर्थियों को CACPT (space) 6 डिजिट का रोल नंबर टाइप कर इसे 58888 पर मैसेज करना होगा.
08:17 PM IST