आंध्र प्रदेश में IAS के बेटे की शादी होगी सिर्फ 36 हजार रुपये में
विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे.
बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी. (प्रतीकात्मक चित्र)
बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी. (प्रतीकात्मक चित्र)
आजकल की तड़क-भड़क की शादियों में जब मध्यम वर्गीय परिवार भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे. पटनाला के बेटे की शादी 10 फरवरी को होनी है.
वर व वधू दोनों के परिवार शादी पर 18,000-18,000 रुपये का खर्च वहन करेंगे, जिसमें अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है. इस शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर कोई इस अनोखी शादी की तारीफ कर रहा है. लोगों का कहना है कि आईएएस अधिकारी की यह पहल निश्चित ही समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाने का काम करेगी और दहेज प्रथा के खिलाफ एक बड़ा संदेश होगी.
बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मीडिया में अक्सर महंगी शादियां चर्चा में रहती हैं, लेकिन सादगी के साथ होने वाली इन शादियों पर लोग कम ही चर्चा कर पाते हैं. लेकिन यह मामला समाज के हाईप्रोफाइल तबके से जुड़ा है. इसलिए सभी लोग इसे एक मिसाल मान रहे हैं.
04:04 PM IST