Immune System: कोरोना के नए वेरियंट से लड़ने के लिए तैयार हैं या नहीं, जानिए क्या हैं कमजोर इम्यूनिटी के संकेत
Immune System: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत (coronavirus india) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले आए हैं. इससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,77,333 हो गई है.
Immune System: चीन में कोरोना विस्फोट से दुनियाभर में चिंताएं बढ़ गई हैं. भारत में भी कोरोना के नए वैरियंट BF.7 को लेकर टेंशन बढ़ गई है. चुंकि कोरोना का सबसे ज्यादा असर इम्यूनिटी पर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि इसके बारे में जान लें. क्या हमारी इम्यूनिटी कमजोर (low immune system cause) है या अच्छी है. अगर कमजोर है तो इसे कैसे मजबूत करें. लेकिन सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि इम्यूनिटी कमजोर है इसे कैसे पहचाने?
कमजोर इम्यूनिटी के लक्षण क्या हैं?
- बदलते मौसम के साथ अक्सर सर्दी या जुकाम (sardi jukam) जैसे स्वास्थ्य दिक्कतें होती रहती हैं. एडल्ट्स में अक्सर इस तरह की समस्याएं साल में 2-3 बार होती है. लेकिन अगर मौसम बदलने से इसकी दिक्कत ज्यादा होने लगे तो समझ लीजिए कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है. इसके लिए जरूरी है कि इम्यूनिटी को अच्छा करें.
- कमजोर इम्यूनिटी (immune system) का सबसे ज्यादा असर के रूप में थकान, कमजोरी के रूप में देखना चाहिए. कई देखने को मिलता है कि नींद पूरी नहीं होने से थकान होती है. लेकिन अगर पूरी नींद होने के बावजूद थकान है तो समझ लें कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है.
- स्वस्थ्य लोगों के शरीर में लगे घाव के सही होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. लेकिन अगर कमजोर इम्यूनिटी (signs of weak immune system) है तो घाव के सही होने में समय लगता है. आमतौर पर ऐसी दिक्कत डायबटीज के रोगियों में देखने को मिलती है. यही कारण हैं कि इस तरह के लोगों को कोरोना और अन्य तरह के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.
भारत में कोरोना का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत (coronavirus india) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले आए हैं. इससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,77,333 हो गई है. विदेश से भारत में आने वाले15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक पैसेंजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
चीन में कोरोना विस्फोट
चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन (corona cases in china) में 3.70 करोड़ संक्रमित मिले. बता दें कि चीन में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 करोड़ के पार पहुंच गई है.
06:20 PM IST