लॉकडाउन में भी गैस सिलेंडर की नहीं होगी कमी, अफवाह में आकर न करें ये काम
इंडियन ऑयल ने कहा है कि भारत में किसी भी प्रकार के ईंधन की कोई कमी नहीं है, बल्कि लॉकडाउन के चलते कंपनी के पास ज्यादा स्टॉक है.
IOC का कहना है कि रसोई गैस की सप्लाई भी की जा रही है. गैस की कोई किल्लत नहीं है. इसलिए लोग जरूरत से ज्यादा की बुकिंग ना करें.
IOC का कहना है कि रसोई गैस की सप्लाई भी की जा रही है. गैस की कोई किल्लत नहीं है. इसलिए लोग जरूरत से ज्यादा की बुकिंग ना करें.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जंग में पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. दुकान, बाजार, उद्योग-धंधे, मॉल, सरकारी-प्राइवेट दफ्तर, बस, रेल, हवाई जहाज तक सबकुछ बंद है. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों (Essential goods) की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. यहां तक की सरकार जरूरतमंद लोगों के घरों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है. फिर भी बंद के चक्कर में कुछ लोग जरूरत से ज्यादा चीजों का स्टोर कर रहे हैं.
ऐसा देखने में आ रहा है कि पैनिक (Panic) होकर कुछ लोग घरों में राशन के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और रसोई गैस सिलेंडर का भी स्टॉक कर रहे हैं. गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) वितरण एंजेंसियों के पास तय समय से पहले सिलेंडर बुकिंग के फोन आ रहे हैं. सरकार बार-बार कह रही है कि देश में किसी भीा चीज की कोई कमी नहीं है और समय पर हर आदमी को जरूरत का सामान मुहैया कराया जाएगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने फिर कहा है कि भारत में किसी भी प्रकार के ईंधन की कोई कमी नहीं है, बल्कि लॉकडाउन के चलते कंपनी के पास ज्यादा स्टॉक है. आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि रसोई गैस की सप्लाई भी की जा रही है. रसोई गैस की कोई किल्लत नहीं है. इसलिए लोग जरूरत से ज्यादा की बुकिंग ना करें. उन्होंने कहा कि देशभर में पेट्रोल-डीजल या सीएनजी का भी पर्याप्त स्टॉक है और सभी पेट्रोल पंप खुले हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नहीं रुकेगी सिलेंडर की डिलीवरी
वैसे तो गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की डिलीवरी जारी है, कहीं कोई रुकावट नहीं है. फिर भी अगर किसी के सामने कोई दिक्कत आ भी रही है तो वह कंपनी के टोलफ्री नंबर नंबर 18002333555 पर शिकायत कर सकता है. उसकी शिकायत का फौरन समाधान किया जाएगा. लोग mylpg.in वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वेबसाइट पर भारत, इंडेन और एचपी गैस, तीनों कंपनियों के बारे में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
01:49 PM IST