हवा में जहर? नो टेंशन, मात्र 200-300 रुपये में घर की हवा करें प्यूरीफाई
चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा प्यूरीफायर तैयार किया जा रहा है. यह प्यूरीफायर 100 मीटर ऊंचा है.
सुमन अग्रवाल : आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा में जहर घुल गया है. हर कोई शुद्ध हवा के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है. स्थानीय निकाय तथा प्रशासन द्वारा पेड़ों और सड़कों पर पानी की छिड़काव कराया जा रहा है. लोग बाजार से प्यूरीफायर खरीदरकर घर की हवा को शुद्ध बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में खबर आई कि चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा प्यूरीफायर तैयार किया जा रहा है. यह प्यूरीफायर 100 मीटर (लगभग 328 फुट) ऊंचा है. यह प्यूरीफायर चीन के शियान शहर में बनाया जा रहा है. इस प्यूरीफायर से शहर में बढ़ रही धुएं की समस्या से निजात दिलाएगा. इस प्यूरीफायर को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे 10 वर्ग किलोमीटर की हवा शुद्ध होगी.
अब बात अपने शहर और अपने घर की करते हैं. लोग हजारों रुपए खर्च करके एयर प्यूरीफायर, मास्क, एयर मॉनिटर, इंडोर प्लांट्स खरीद रहे हैं. शहर की जहरीली हवा को तो आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं लेकिन अपने कमरे की हवा, अपने घर की हवा को आप शुद्ध रख सकते हैं, और वह भी महज 200-300 रुपए खर्च करके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह बनाएं घर की हवा शुद्ध
आप अपने घर में मिनरल वाटर की बोतलों को काट लें और मनीप्लांट्स खरीदकर ले आएं. मनीप्लांट्स को बोतलों के अंदर लगा दें, उन बोतलों में मिट्टी खाद नहीं बल्कि पत्थर और चारकोल भरें. एक लंबी रस्सी में एक के साथ दूसरी बोतल लटका दें. ऐसे करके आप अपने घर में कम से कम 4-5 फोटो फ्रेम की तरह मनीप्लांट्स की बोतलें लटका दें.
इस उपाय से हवा में पीएम 2.5 का लेवल भले ही बहुत ज्यादा नहीं रुकेगा, लेकिन आपको पूरे दिन शुद्ध ऑक्सिजन मिलेगा और CO2 नहीं निकलेगी. पूरे दिन घर से बाहर रहने के बाद जब आप अपने कमरे में आएंगे तो आपको शुद्ध हवा का एहसास होगा.
इस पूरे इंतजाम पर 200-300 रुपए खर्च होंगे. इस तरह आप अपने घर के हर कमरे में मनीप्लांट्स लगाकर पूरे घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
ये समाधान हमें बताया है दिल्ली के पहारपुर बिजनेस सेंटर के चेयरमैन कमल मित्तल ने. पहारपुर बिजनेस सेंटर सालों पुराना बिजनेस टावर है और यह भारत की एकमात्र ग्रीन बिल्डिंग में शुमार है. इसमें 7 हजार से ज्यादा पौधे लगे हैं. पूरी बिल्डिंग में इन्हीं पौधों की शुद्ध हवा संचारित होती है. बाहर जो पीएम 2.5 का लेवल इन दिनों 375 या इससे ज्यादा है उस वक्त यहां का पीएम लेवल 50 के आस-पास है.
इस अनूठे प्रयोग पर कमल मित्तल बताते हैं कि हम बाहर की हवा को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन अपने कमरे की हवा को शुद्ध रख सकते हैं. वर्षों से ये बिल्डिंग एक हेल्दी और ग्रीन बिल्डिंग में शुमार है. बिल्डिंग एयर टाइट है. आक्सिजन की शुद्ध हवा बाहर नहीं जाती है, यही रहती है.
01:27 PM IST