लॉकडाउन में घर बैठे आएगी बुजुर्गों की पेंशन और सैलरी, जानिए कैसे मंगा सकते हैं पैसे
देश की सबसे बड़ी कैश और पेमेंट्स सॉल्यूशन कंपनी CMS इंफो सिस्टम्स ने भी वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को के लिए फ्री डोरस्टेप कैश डिलिवरी सर्विस ‘कैश2होम’ (Cash To Home) की शुरूआत की है.
CMS इंफो सिस्टम्स ने फ्री डोरस्टेप कैश डिलिवरी सर्विस ‘कैश2होम’ (Cash To Home) की शुरूआत की है.
CMS इंफो सिस्टम्स ने फ्री डोरस्टेप कैश डिलिवरी सर्विस ‘कैश2होम’ (Cash To Home) की शुरूआत की है.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. इस स्थिति में अगर किसी वरिष्ठ या फिर दिव्यांग नागरिक को कैश की जरूरत पड़े तो वह क्या करेंगे? क्या उनको घर बैठे कैश मिलेगा. जी हां अब उनको कैश निकालने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि, अब देश की सबसे बड़ी कैश और पेमेंट्स सॉल्यूशन कंपनी CMS इंफो सिस्टम्स ने भी वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को के लिए फ्री डोरस्टेप कैश डिलिवरी सर्विस ‘कैश2होम’ (Cash To Home) की शुरूआत की है.
घर बैठे मंगवा सकते हैं पेंशन और सैलरी
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, सीएमएस ने ‘कैश2होम’ सर्विस बुजुर्गों और दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की है. लॉकडाउन के बीच कई लोग ऐसे होंगे, जिनको अपनी पेंशन निकालनी होगी या फिर किसी को अपनी सैलरी निकालनी होगी. अब इस सुविधा के जरिए वह टेंशन फ्री होकर अपना पैसा मंगवा सकते हैं.
वाइस प्रेसिडेंट ने दी जानकारी
CMS इन्फोसिस्टम के वाइस प्रेसिडेंट अनुष राघवन के मुताबिक, इस समय देश के सभी लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस समय सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी ने यह सर्विस शुरू की है.
TRENDING NOW
20 हजार कर्मचारियों के साथ शुरू हुई सर्विस
राघवन के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य मुसीबत के समय सुरक्षित ढंग से लोगों तक कैश पहुंचाना है. सभी लोगों तक आवश्यक सामान और सुविधाएं पहुंचाना कंपनी की जिम्मेदारी है. 20 हजार कर्मचारियों के साथ मिलकर इस खास सर्विस को शुरू किया गया है.
जल्द ही कई राज्यों में शुरू होगी सर्विस
‘कैश2होम’ सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहक सभी पार्टनर बैंकों की सूची CMS.com वेबसाइट पर देख सकते हैं. सीएमएस शुरुआत में इस सर्विस को सभी प्रमुख राज्यों में 50 लोकेशन पर लॉन्च कर रहा है, इसे जल्द ही देशभर में 125 से ज्यादा जगहों पर शुरू किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10 हजार तक का कर सकेंगे ट्रांजेक्शन
कंपनी की इस सर्विस का लाभ लगभग देश के 5 लाख पेंशनर्स ले सकेंगे. इस सर्विस से वह 10 हजार रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इस सर्विस से कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया जाएगा, जिससे लोगों को पैसा उनकी जरुरत के समय मिल सकेगा.
12:13 PM IST