Hiraben Modi Passes Away: काम करो बुद्धि से और जीवन जीयो शुद्धि से...100वें जन्मदिन पर जब मां हीराबेन ने दी थी बेटे नरेंद्र को सीख
मां के निधन के बाद पीएम ने ट्वीट करके मां की दी हुई सीख को भी साझा किया है, जो उन्होंने अपने 100वें जन्मदिन पर बेटे नरेंद्र को दी थी. पीएम मोदी मां हीराबेन के बहुत करीब थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह 30 दिसंबर को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. हीराबेन को 28 दिसंबर को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी मां से मिलने पहुंचे थे और उनका हाल जाना था. आज सुबह उनके देहांत की सूचना खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है."
बता दें कि इसी साल 18 जून को पीएम ने अपनी मां का 100वां जन्मदिन मनाया था और मां का चरण धोकर उन्होंने आशीर्वाद लिया था. मां के देहांत के बाद पीएम ने ट्वीट करते हुए मां की दी हुए एक सीख को साझा करते हुए लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
समय मिलते ही पहुंच जाते थे मां से मिलने
पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब थे. अपनी व्यस्त दिनचर्या के दौरान जब भी उन्हें समय मिलता, वे मां हीराबेन से मिलने के लिए पहुंच जाया करते थे. हाल ही पीएम मोदी गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने के लिए गुजरात गए थे और मां के साथ करीब 45 मिनट का समय व्यतीत किया था. इससे पहले जून में भी मां हीराबेन के जन्मदिन के मौके पर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने दो साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी. इसके अलावा वे हर साल अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर किसी तरह समय निकालकर मां से मिलने पहुंच ही जाया करते थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
09:07 AM IST