आ रही है बैंकों की लंबी छुट्टी, लगातार 5 दिन बंद रह सकते हैं बैंक, जानें पूरा शेड्यूल
त्योहारी सीजन में अक्टूबर और नवंबर में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर और नवंबर में बैंकों में इस-इस दिन होगी छुट्टी
अक्टूबर और नवंबर में बैंकों में इस-इस दिन होगी छुट्टी
त्योहारी सीजन के दौरान आप बैंक जाएं और वह आपको बंद मिले तो कई सारे काम बिगड़ सकते हैं. बेहतर है आप पहले से ही अपनी जरूरत मुताबिक कैश निकालकर अपने पास रख लें. क्योंकि, आने वाले दिनों में बैंकों की लंबी छुट्टी आ रही है. ऐसे में आपके कई काम अटक सकते हैं. इसलिए जरूरी है अपने बैंक के काम आप पहले ही निपटा लें. बैंकों की छुट्टियों का असर एटीएम पर दिखता है. लंबी छुट्टी या लंबा वीकेंड होने पर अक्सर कैश की किल्लत हो जाती है. इसलिए जरूरी है पहले से ही बैंकों की छुट्टी का पूरा शेड्यूल जान लें.
इस महीने भी तीन दिन छुट्टी
अक्टूबर की बात करें तो 18 तारीख यानी आज बैंकों में रामनवमी की छुट्टी है. यह छुट्टी मुंबई, नागपुर, लखनऊ, कोलकाता, पटना, पणजी, रांची और जम्मू में है. 19 तारीख को दशहरा है और इस दिन भी लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं. 20 अक्टूबर को शनिवार है, हालांकि यह महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंक खुले रहेंगे. लेकिन, फिर रविवार को बैंकों की छुट्टी है. इसलिए इसे भी लॉन्ग वीकेंड ही माना जा रहा है.
नवंबर की शुरुआत में 5 दिन छुट्टी
बैंकों की लंबी छुट्टी सही मायने में नवंबर में है. महीने की शुरुआत में ही दिवाली होने की वजह से यह छुट्टी लंबी हो रही है. अगले महीने 7 नंवबर दिन बुधवार को दिवाली है. फिर अगले दिन गोवर्धन पूजा और शुक्रवार यानी 9 नवंबर को भाई दूज है. इसके बाद महीने का दूसरा शनिवार और फिर रविवार पड़ रहा है. यानी कई राज्यों में बैंक लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे. इसलिए इस दौरान कई राज्यों में एटीएम खाली होने की खबरें मिल सकती हैं. साथ ही बैंक के कामकाज भी लंबे अटक सकते हैं.
02:38 PM IST