Statue Of Unity में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए कितना है किराया?
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. सोमवार से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नजारा अब हेलीकॉप्टर से भी लिया जा सकेगा.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नजारा अब हेलीकॉप्टर से भी लिया जा सकेगा.
जयेश दोषी/ निर्मल त्रिवेदी. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. सोमवार से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है और इसके साथ ही अब आसमान से इस विशाल प्रतिमा का नजारा लिया जा सकता है. हेलीकॉप्टर से सरदार सरोवर बांद और वेली ऑफ फ्लावर्स को भी देखा जा सकेगा. 10 मिनट की इस हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 2900 रुपये होगा.
नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. यह सेवा फिलहाल लिमड़ी में जेपी कंपनी के हेलीपेड से शुरू हुई है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटक अब आसमान से एरियल व्यू के द्वारा नर्मदा डेम, वेली ऑफ फ्लावर्स और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देख सकेंगे. दिल्ली की हेरिटेज एविएशन नाम की संस्था को यह काम दिया गया है. यह कंपनी उत्तरखंड में चारधाम यात्रा के लिए भी हेलीकॉप्टर की सुविधा दे रही. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद एजेंसी दो और हेलीकॉप्टर को यहां लाने की तैयारी कर रही है. इस सेवा की शुरुआत गुजरात राज्य प्रवासन विभाग के सहयोग से की गई है.
इस नजारे को देखने के लिए प्रति पर्यटक 2900 रूपये की टिकट रखा गया है. दस मिनट के हवाई पर्यटन में फ्लॉवर ऑफ वैली, सरदार सरोवर डैम, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एरियल व्यू का नजारा दिखाई देगा. इस बारे में हेरिटेज एविएशन के संचालक बृजमोहन विसते ने बताया, 'गुजरात पर्यटन विभाग के सहयोग से यह सेवा शुरू की गई है. कुल 6 से 7 पर्यटक क्षमता वाले इस हेलीकॉप्टर में वजन करके यात्रियों को बिठाया जाता है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर और हेलीकॉप्टर मंगवाए जाएंगे.' उन्होंने बताया कि पर्यटकों में काफी उत्साह देखने मिल रहा है और उनकी आवक बढ़ने की भी पूरी उम्मीद है.
TRENDING NOW
विसते ने बताया कि यह एक मिनी हेलीकॉप्टर है. इसमें पर्यटकों की सुरक्षा के तमाम एहतियात बरते गए हैं. आसमान से इस नजारे को देखने के बाद यहां आए पर्यटक भी काफी खुश और उत्साहित है. फिलहाल पर्यटकों के लिए हेलीपेड से ही बुकिंग की जाती है और समय के अनुसार उनको यह ट्रिप करवाई जाती है. गुजरात पर्यटन की वेबसाइट पर भी बुकिंग हो सकेगी और कुछ ही समय में पर्यटक हेरिटेज एविएशन की वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकेंगे. पर्यटन के लिए तेजी से उभर रहे नर्मदा जिले ने काफी कम समय में बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया है.
02:39 PM IST