Weather Updates: यूपी में 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड में Red Alert, कई राज्यों में अलर्ट जारी
Weather Updates: तेज बारिश के कारण शुक्रवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के सभी स्कूल कालेज के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
Weather Updates: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह भी दी गई.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी,औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में तेज बारिश के आसार हैं.
कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर में सभी स्कूल बंद कानपुर में बारिश के कारण शहर के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में Red Alert
उत्तराखंड में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 -18 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की चेतावनी है.
कई राज्यों में हल्की बारिश के अलर्ट
राजस्थान में हल्की से बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है , जबकि गुजरात में भी तेज बारिश की आशंका है.
अखिलेश सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, उप्र में तेज बारिश से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है, घर-संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, खेती बाड़ी बर्बाद हुई है व शहरों में जल निकासी की व्यवस्था चौपट होने से जीवन दूभर हो गया है. भाजपा सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा प्रदेश की जनता क्यों भुगते. सरकार तुरंत मुआवजे की घोषणा करे,
अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में दीवार के गिरने से नौ लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है. शाह ने ट्वीट कर लिखा, लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार के गिरने से हुई दुर्घटना बहुत दुखद है. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
योगी आदित्यनाथ ने किया मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश पर डीएम और आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी घायलों को मुफ्त इलाज देने का निर्देश दिया गया है.
02:03 PM IST