IND vs SL: Jadeja ने जड़ा धमाकेदार शतक, रविंद्र को लेकर सालों पहले शेन वॉर्न ने की थी ऐसी भविष्यवाणी
India vs Sri Lanka, 1st Test : हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए अहम पारी खेलने में कामयाबी हासिल की.
वॉर्न को लेकर जडेजा ने कही यह बात. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
वॉर्न को लेकर जडेजा ने कही यह बात. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
India vs Sri Lanka, 1st Test : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी खिलाड़ियों को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली. हालांकि, कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए अहम पारी खेलने में कामयाबी हासिल की.
रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 468 रन बनाए. जडेजा (166 गेंदों पर नाबाद 102) ने 10 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वॉर्न को लेकर जडेजा ने कही यह बात
इस शतक से पहले जडेजा ने ट्विटर पर शेन वॉर्न को लेकर दुख जाहिर किया था. उन्होंने लिखा कि शेन वॉर्न के बारे में सुनकर सदमे में हूं. वॉर्न हमारे खेल के शानदार स्टेट्समैन थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके चाहने वालों के साथ मेरी सहानुभूति है. बता दें कि वॉर्न और जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ में साल 2008 का आईपीएल खेला था.
He loved you Jaddu. Remember the time in '08 at the DY Patil Stadium....He called you over and said to me "This kid is a rockstar". We chatted more than once about you and he was very fond of you and of Yusuf. https://t.co/P9MUWARLyo
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 4, 2022
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने याद किया पुराना किस्सा
जडेजा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि वह तुमसे प्यार करते थे जड्डू. 2008 में डीवाइ पाटिल स्टेडियम का वह समय याद है... उन्होंने आपको बुलाया था और कहा था कि यह लड़का रॉकस्टार है. हमने कई बार तुमको लेकर चर्चा की है. वह तुमको और यूसुफ पठान को बहुत पसंद करते थे. बता दें कि शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था.
01:04 PM IST