यहां सस्ते में भी कर सकते हैं नए साल का स्वागत, होगी फुल मस्ती और धमाल
ऐसा नहीं है कि अगर आपका बजट कम है तो आप नए साल को सेलिब्रेट नहीं कर सकते. अगर आपका बजट कम भी है तो आप पार्टी का मज़ा ले पाएंगे. अगर आप गुजरात में हैं तो हैं आपके लिए खास इंतजाम.
नाच-गाना, खाना-पीना और डीजे का शानदार इंतजाम.
नाच-गाना, खाना-पीना और डीजे का शानदार इंतजाम.
केतन जोशी, अहमदाबाद: नया साल बस दस्तक देने को है. देश-विदेश में इसके लिए खास तैयारियां भी जोरों पर है. हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए बेशक आपको पॉकेट भी बहुत मायने रखता है. गुजरात में भी नए साल की जोरदार तैयारियां हैं. यहां फाइव स्टार होटल्स, पार्टी प्लॉट, समुद्री किनारा, रिसोर्ट और अन्य जगहों पर दर्जनों आयोजन हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि अगर आपका बजट कम है तो आप नए साल को सेलिब्रेट नहीं कर सकते. अगर आपका बजट कम भी है तो आप पार्टी का मज़ा ले पाएंगे. अगर आप गुजरात में हैं तो यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे आप कम बजट में भी कह सकते हैं HAPPY NEW YEAR 2019.
हमारे संवाददाता केतन जोशी ने अहमदाबाद समेत पुरे गुजरात के कहा कहा 31 दिसंबर की रात को जश्न होगा उसकी लिस्ट आपके लिए तैयार रखी है. पहले हम आपको वो सूचि दिखा देंगे और बाद में जहा अभी से पार्टी की तैयारी चल रही है उसकी ज़लक भी दिखाएंगे.
यहां है सस्ता विकल्प
अहमदाबाद
यहां सिंधु भवन रोड पर एसके फार्म में '1920 म्यूजिक फेस्टिवेल' नाम से जलशा होगा. यहां प्रति व्यक्ति एंट्री फी 199 रुपये, कपल के लिए 349 रुपये और 10 लोग ग्रुप में जाना चाहें तो उन्हें महज 1899 रूपये खर्च करने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बालेश्वर पार्टी प्लॉट, सिंधु भवन रोड पर 'बिग बैंग 2019' नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यहां आप प्रति व्यक्ति एंट्री फी 299 रुपये चुकाकर नये साल के जश्न में शामिल हो सकते हैं. यहां कपल के लिए 499 रुपये की एंट्री फी है. इसी तरह स्टेज पर वीआईपी एंट्री के लिए 450 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये देने होंगे.
नोवोटेल होटल में ब्लैक आउट 2018 के नाम से डीजे और गीत संगीत की धूम होगी. यहां प्रति व्यक्ति 2499 रुपये और कपल के लिए 4999 रुपये चुकाने होंगे. इन दोनों में मॉकटेल, डिनर और एंट्री फी शामिल है. अगर कोई दूसरे शहर से आना चाहते हैं तो स्टे के साथ प्रति व्यक्ति 9999 और किड्स को एंट्री और डिनर के लिए 999 रुपये देने होंगे. साथ में अगर आपका ड्रेस अच्छा है और आप अच्छा डांस करते है तो आप पुरस्कार भी जीत सकते हैं. यहां ड्रेस कोड ब्लैक रहेगा.
रमाडा होटल में पार्टी का नाम लासवेगास न्यू ईयर पार्टी है. यहां प्रति व्यक्ति एंट्री और डिनर विथ डीजे प्रति व्यक्ति 2499 रुपये, कपल के लिए 4999 रुपये है. अगर आपको रात को नाच गाना करने के बाद होटल में ही रहना है तो प्रति व्यक्ति 9999 रुपये देने होंगे और ईनाम भी मिलेंगे.
मेरियट होटल में प्रति व्यक्ति 2999 रुपये का कार्यक्रम है. इसमें डीजे और डिनर शामिल है. यहां कपल के लिए 5499 रुपये की फी है. अगर स्टे करना है तो कपल के लिए 11999 रुपये का चार्ज है. यहां स्पेशल सेल्फी बूथ भी है.
सूरत
डुमास रोड पर ओपन एयर डीजे ला टेरनजा का आयोजन होगा. यहां कपल के लिए 2100 रुपये है और सिर्फ गर्ल पेयर में आ सकती है. साथ में डिनर और डीजे शामिल है. यह बॉलीवुड थीम पर होगा.
कच्छ
अगर आप थोड़े हटकर नया साल मनाना चाहते हैं तो कच्छ के सफ़ेद रण में भी अभी फेस्टिवल चल रहा है. अगर वहां जाकर भी आप इंजॉय करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति एक रात्रि के लिए 11000 रुपये देना होगा. इसमें खाना, म्यूजिक और बहुत कुछ शामिल होगा.
01:43 PM IST