गुजरात में वायु चक्रवात के चलते कांडला पोर्ट बंद, कारोबार पर असर की आशंका
गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु के असर से कारपोरेट जगह भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, जीएसएफसी, जीएनएफसी के कुछ प्लांट पर कामकाज बंद कर दिया गया है.
IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं (फोटो- रायटर्स).
IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं (फोटो- रायटर्स).
गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु के असर से कारपोरेट जगह भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, जीएसएफसी, जीएनएफसी के कुछ प्लांट पर कामकाज बंद कर दिया गया है. सावधानी बरतते हुए कांडला बंदरगाह पर सभी पोर्ट ऑपरेशन भी बंद कर दिए गए हैं. वायु तूफान के दौरान 135 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. इसके अलावा अंबाजी और पालनपुर सहित उत्तर गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं.
#Gujarat में #VayuCyclone का डर, जानिए 'वायु' का किन कंपनियों पर होगा असर.. pic.twitter.com/ALvI2vSS49
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2019
वायु तुफान का कारोबार जगत पर असर के बारे में जी बिजनेस संवाददाता पूजा ने बताया कि बीमा कंपनियों पर तो इसका असर पड़ेगा ही. इसके अलावा रिलायंस के जामनगर स्थित प्लांट के साथ ही गुजरात पीपावाव, जीएसपीएल, अंबुजा सीमेंट पर असर हो सकता है. गुजरात पीपावाव का परिचालन अमरेली में, जीएसपीएल का परिचालन पोरबंदर में और अंबूजा सीमेंट का परिचालन जूनागढ़ में प्रभावित हो सकता है.
मुंद्रा में टाटा पावर और अदानी पावर के काफी बड़े प्लांट हैं. इनके साथ ही अदानी पोर्ट, सांघी सीमेंट और सौराष्ट्र सीमेंट कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. गुजरात के पोरबंदर के चौपाटी बीच पर तेज हवाएं और ऊंची लहरें देखी गईं. चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों की ओर लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी तट पर रह रहे लोगों को एहतियाती तौर पर निकालने में IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं.
08:14 PM IST