गुरुग्राम में 10 जुलाई को बंद रहेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी
Gurugram advisory to schools and offices: दिल्ली एनसीआर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सभी कॉर्पोरेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.
Gurugram advisory to school and offices: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण कई जगह जलभराव हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है. अब गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों को 10 जुलाई 2023 यानी सोमवार के दिन बंद करने की एडवाइजरी जारी की है. यही नहीं, गुरुग्राम प्रशासन ने सभी कॉर्पोरेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.
Gurugram advisory to school and offices: सभी स्कूल बंद करने का निर्देश
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल जिनमें प्ले स्कूल आदि सहित सभी शामिल हैं, उन्हें छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है।" हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी, जो गुरुग्राम जिला आपदा प्राधिकरण के चेयरमैन भी हैं उन्हें ये अधिकार दिया है कि वह परिस्थिति का आंकलन करने के बाद कोई भी निर्णय लें.
Gurugram district administration issues an advisory stating "All Government and Private Schools (including Play schools etc.) falling in Gurugram district are hereby directed to remain closed tomorrow i.e. on 10th of July in larger public interest and for safety & security of the… pic.twitter.com/Xv9s53jWSV
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Gurugram advisory to school and offices: वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए मार्गदर्शन करें, ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके. साथ ही नागरिक सुविधा की बहाली का कार्य सरकारी एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया जा सके.सरकारी एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया गया है."
Gurugram district administration issues an advisory stating "All Government and Private Schools (including Play schools etc.) falling in Gurugram district are hereby directed to remain closed tomorrow i.e. on 10th of July in larger public interest and for safety & security of the… pic.twitter.com/Xv9s53jWSV
— ANI (@ANI) July 9, 2023
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, 'दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.'
11:52 PM IST