GT vs PBKS Playing XI: पंजाब और गुजरात के बीच जीत के लिए जंग, ऐसे देखें लाइव मैच, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
GT vs PBKS IPL 2022 Playing XI: पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो गुजरात ने अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर जीत हासिल की थी.
पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
GT vs PBKS IPL 2022 Playing XI: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. गुजरात के लिए आईपीएल का पहला ही सीजन शानदार रहा है. टीम अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल करने में सफल रही है. पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो गुजरात ने अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर जीत हासिल की थी.
गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा. इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे. पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक 9 मैचों में से 5 में हार मिली है.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन
पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होग. गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया.
दमदार रही है गुजरात की बल्लेबाजी
गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है. उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिये जूझता हुआ नजर आया. वह निश्चित तौर पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे. गुजरात के लिए बल्लेबाजी का मुख्य आधार हार्दिक रहे हैं. उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली हैं.
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
03:15 PM IST