GT vs CSK, IPL 2022: ऐसे देखें गुजरात-चेन्नई मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
GT vs CSK, IPL 2022: गुजरात की टीम अगर प्लेऑफ की पहली दो टीमों में रहती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के दौ मौके मिलेंगे. गुजरात 9 जीत से 18 अंकों के साथ टॉप पर है.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला. (पीटीआई फोटो)
ऐसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला. (पीटीआई फोटो)
GT vs CSK, IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) की टीम रविवार को दिन के पहले मुकाबले में आमने-सामने होगी. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं गुजरात की कोशिश दो अंक और अपने नाम कर टॉप टू में बने रहने की होगी. गुजरात की टीम अगर प्लेऑफ की पहली दो टीमों में रहती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के दौ मौके मिलेंगे. गुजरात 9 जीत से 18 अंकों के साथ टॉप पर है, मगर एक और जीत से टॉप 2 में उसकी पक्की हो जाएगी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 62 रन की जीत के साथ टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की की जबकि सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने सत्र के दौरान टाइटंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की है और सुपरकिंग्स के खिलाफ भी वे इस लय को जारी रखना चाहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
टाइटंस का मजबूत पक्ष है गेंदबाजी
टाइटंस का मजबूत पक्ष हालांकि उसका गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज शामिल हैं. शमी 16 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं जबकि फर्ग्युसन अपनी तूफानी गेंदबाजी के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डालने में सक्षम हैं.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच को देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी लाइव मैच का आनंद उठाया जा सकता है.
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी.
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
07:30 AM IST