कैट ने स्कूलों में GST पढ़ाने की मांग रखी , HRD मंत्री को लिखा पत्र
व्यापारियों के संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( कैट) ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिख कर स्कूलों या कॉलेजों के ऐसे पाठ्यक्रम जहां टैक्स के बारे में बढ़ाया जाता है उसमें GST को भी शामिल करने की मांग की है. संगठन का कहना है कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में अभी भी पुरानी टैक्स प्रणाली के बारे में पढ़ाया जा रहा है जबकि आज सारा काम GST के तहत हो रहा है.
व्यापारियों ने स्कूलों में GST पढ़ाने की मांग की (फाइल फोटो)
व्यापारियों ने स्कूलों में GST पढ़ाने की मांग की (फाइल फोटो)