GST Return भरने वालों की संख्या में हुआ तेज इजाफा, पांच साल में 65 फीसदी बढ़कर हुई 1.13 करोड़
GST Return NUmbers: वित्त मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच सालों में जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने वालों की संख्या लगभग 65 प्रतिशत बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
GST Return NUmbers: करदाताओं के अनुपालन में सुधार के कारण अप्रैल, 2023 तक पांच वर्षों में जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने वालों की संख्या लगभग 65 प्रतिशत बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई. वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. माल एवं सेवा कर (GST) के तहत पंजीकृत सक्रिय करदाताओं की संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई जो अप्रैल 2018 में 1.06 करोड़ थी. मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में फाइलिंग माह के अंत तक 90 प्रतिशत पात्र करदाता जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल कर रहे हैं. यह आंकड़ा GST लागू होने के पहले वर्ष 2017-18 में 68 प्रतिशत था.
जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों का फीसदी बढ़ा
मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर पोस्ट किया, "GST नियमों और प्रक्रियाओं में सरलीकरण के परिणामस्वरूप पात्र करदाताओं द्वारा रिटर्न दाखिल करने का प्रतिशत बढ़ गया है."
Simplification in Rules and Procedure in GST has resulted in increase in return filing percentage by eligible taxpayers. #GSTforGrowth #EaseofDoingBusiness #ViksitBharat #FinMinReview2023 pic.twitter.com/6Ii066qSfB
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 17, 2023
कुल इतने लोगों ने भरा रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक जुलाई, 2017 को राष्ट्रव्यापी GST लागू किया गया था. इसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे एक दर्जन से अधिक स्थानीय करों को शामिल किया गया था. GST-3B दाखिल करने वालों की संख्या अप्रैल, 2018 में 72.49 लाख से बढ़कर अप्रैल, 2023 तक 1.13 करोड़ हो गई. जीएसटीआर-3बी बाहरी आपूर्ति विवरण और कर भुगतान दाखिल करने के लिए मासिक रिटर्न फॉर्म है.
मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, "GST में प्रभावी नीति और प्रणालीगत बदलावों के कारण पिछले कुछ वर्षों में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में अनुपालन स्तर में सुधार हुआ है."
नवंबर में हुआ इतना जीएसटी कलेक्शन
मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रिटर्न फाइलिंग में वृद्धि अनुपालन स्तर में सुधार का संकेत देती है. नवंबर में मासिक GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा. चालू वित्त वर्ष में यह छठी बार है कि मासिक सकल जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. अप्रैल में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
03:53 PM IST