GST Collection: जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 28% बढ़ा, सरकार को मिले 148995 करोड़ रुपए
GST Collection: सरकार को जुलाई में जीएसटी से कुल 1,48,995 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ. जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है. इसके पहले अप्रैल 2022 में GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया था.
GST लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है.
GST लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है.
GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के मोर्चे पर अच्छी खबर है. जुलाई 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ा है. सरकार को जुलाई में जीएसटी से कुल 1,48,995 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ. जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है. इसके पहले अप्रैल 2022 में GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया था, जो अबतक का सबसे अधिक है. जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपए रहा था. मार्च 2022 के बाद से ही GST क्लेक्शन 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा बना हुआ है.
CGST रेवेन्यू 25,751 करोड़ रुपये
जुलाई के लिए, CGST रेवेन्यू 25,751 करोड़ रुपये, SGST रेवेन्यू 32,807 करोड़ रुपये, IGST 79,518 करोड़ रुपये और GST कंपेंनसेशन सेस 10,920 करोड़ रुपये रहा. सरकार ने IGST से 32,365 करोड़ रुपये CGST और 26,774 करोड़ रुपये SGST में तय किए. रेगुलर सेटलमेंट के बाद जुलाई 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 58,116 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 59,581 करोड़ रुपए है.
28 फीसदी बढ़ा GST Collection
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,16,393 करोड़ रुपए के जीएसटी राजस्व से 28% अधिक है. जुलाई महीने में माल के आयात से राजस्व 48% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 22% अधिक है.
₹1,48,995 crore gross GST revenue collected in the month of July 2022
— PIB India (@PIB_India) August 1, 2022
GST Revenue collection for July second highest ever & 28% higher than the revenues in the same month last year
Read details: https://t.co/TdZTWLNVxT pic.twitter.com/bkfMGSwqao
लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार
लगातार पांच महीनों से मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो हर महीने लगातार ग्रोथ दर्शाता है.जुलाई 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35% की बढ़ोतरी हुई है. इकोनॉमिक रिकवरी का जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. जून 2022 के महीने में 7.45 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट हुए, जो मई 2022 के 7.36 करोड़ से मामूली अधिक है.
06:19 PM IST