किसानों को बड़ी राहत, बारिश से खराब हुए गेहूं को भी खरीदेगी सरकार
मरूधरा में बेमौसम बारिश से बर्बादी की मार की झेल रहे किसानों को बहुत जल्द राहत मिली है. अब 90 फीसदी तक चमकहीन गेहूं की खरीद भी सरकार करेगी, जिससे बर्बादी की मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की खरीद की अनुमति दी है.
बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की खरीद की अनुमति दी है.
राजस्थान में समर्थन मूल्य पर सरसों और चना के साथ साथ गेहूं की खरीद में भी सरकार ने राहत दी है. बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हुई गेहूं की फसल को लेकर केंद्र सरकार ने बडी राहत दी है. सरकार ने फैसला किया है कि किसानों से कम क्वालिटी वाला गेहूं भी खरीदा जाएगा.
मरूधरा में बेमौसम बारिश से बर्बादी की मार की झेल रहे किसानों को बहुत जल्द राहत मिली है. अब 90 फीसदी तक चमकहीन गेहूं की खरीद भी सरकार करेगी, जिससे बर्बादी की मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
बारिश से खराब हुई फसल
पहले केंद्र सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुए चमकहीन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये अनुमति दी थी. लेकिन उसके बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल पा रही थी. अब 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की खरीद की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य सरकार ने केंद्र से लगाई गुहार
राजस्थान में हुई प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य सरकार के स्तर से केंद्र सरकार को मापदण्डों में ढिलाई देने के लिए आग्रह किया गया था. केंद्र सरकार द्धारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के निर्धारित मापदण्डों के तहत चमकहीन गेहूं नहीं खरीदा जा सकता था. लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए फसल पर गुणात्मक और मात्रात्मक क्षति से केंद्र सरकार को अवगत कराया गया था और उसमें निर्धारित गुणवत्ता मापदण्ड में गेहूं की चमक को हटाने या अधिकतम रियायत प्रदान करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.
बेमौसम बारिश से मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, बारां और बूंदी जिलों में गेहूं की फसल प्रभावित हुई थी. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद में किसानों के चेहरे फिर से खिल उठेंगे.
(जयपुर से आशीष चौहान की रिपोर्ट)
01:17 PM IST