देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये दे रही भारत सरकार, जानिए क्या है पूरा माजरा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना (Pradhan Mantri Berozgari Bhatta Yojana) के तहत भारत सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये का भत्ता दे रही है.
देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये दे रही भारत सरकार, जानिए क्या है पूरा माजरा (PTI)
देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये दे रही भारत सरकार, जानिए क्या है पूरा माजरा (PTI)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भारत सरकार (Government of India) कई तरह की योजनाएं चलाती है ताकि उन्हें महंगाई से राहत मिल सके और वे आसानी से अपना जीवन गुजार सकें. देश में इन दिनों बेरोजगारी (Unemployment) के एक बड़ा मुद्दा है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना (Pradhan Mantri Berozgari Bhatta Yojana) के तहत भारत सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपये का भत्ता दे रही है.
PIB Fact Check ने की वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज की जांच पड़ताल
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये मैसेज देश के करोड़ों युवाओं को ध्यान में रखते हुए काफी संवेदनशील है. हालांकि, भारत सरकार द्वारा इस तरह की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लिहाजा, इस वायरल मैसेज (Viral Message) की जांच-पड़ताल काफी जरूरी हो गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज की जांच-पड़ताल की और सारा सच सामने लाकर रख दिया. PIB Fact Check ने अपनी जांच में पाया कि वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 19, 2022
▶️यह मैसेज फर्जी है।
▶️भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही।
▶️कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/XDUURi2ahH
'प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना' नाम की कोई स्कीम नहीं चला रही सरकार
TRENDING NOW
PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल पूरी करने के बाद बताया कि भारत सरकार 'प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना' नाम की कोई योजना नहीं चला रही है जिसमें बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दिया जा रहा है. PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा कि ये मैसेज फर्जी है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. PIB Fact Check ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड न करें.
01:51 PM IST