Alert! पासपोर्ट को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, नहीं माने तो हो सकता है बड़ा नुकसान
केंद्र सरकार ने पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की तलाश कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि वे फर्जी वेबसाइटों (Fake Website) या मोबाइल ऐप के झांसे में ना आएं.
अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट सेवाएं देने वाली फर्जी वेबसाइटों, ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है. केंद्र सरकार ने चेतावनी दी कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की तलाश कर रहे लोग फर्जी वेबसाइटों (Fake Website) या मोबाइल ऐप के झांसे में ना आएं. एक सरकारी अलर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स आवेदकों से डेटा इकट्ठा कर रहे हैं और भारी चार्ज भी वसूल रहे हैं.
इन वेबसाइट से रहें सावधान
अलर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप आवेदकों से डेटा जुटा कर रहे हैं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए मिलने का समय निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त भारी चार्ज भी वसूल रहे हैं. इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट ओआरजी (.Org) डोमेन नाम से पंजीकृत हैं, कुछ आईएन (.in) और कुछ डॉट कॉम (.com) के नाम से रजिस्टर्ड हैं. इन फर्जी वेवसाइट के नाम हैं- indiapassport.org, online-passportindia.com, passportindiaportal.in, passport-seva.in, applypassport.org और इसी तरह के कुछ और फर्जी वेबसाइट.
ये भी पढ़ें- Employee Pension Scheme: EPFO ने ज्यादा पेंशन के लिए जारी की गाइडलाइन, जानिए कहां, कैसे आवेदन करें
TRENDING NOW
अलर्ट में आगे कहा गया, इसलिए भारतीय पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर न जाएं या पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित भुगतान न करें.
पासपोर्ट सर्विस के लिए यहां करें क्लिक
पासपोर्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in है. वैकल्पिक रूप से, आवेदक आधिकारिक मोबाइल ऐप एमपासपोर्ट सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस एप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹60 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹20 लाख से ज्यादा, इस सरकारी स्कीम का उठाया फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
(IANS इनपुट के साथ)
08:25 PM IST