नहीं बंद होगा ₹12 हजार से कम कीमत वाले विदेशी स्मार्टफोन का इम्पोर्ट, सरकार ने कहा- ऐसी किसी योजना पर विचार नहीं
Smartphone Import Ban: सरकार ने सोमवार को कहा कि केंद्र के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है जिसमें विदेशी कंपनियों के 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर पाबंदी लगाए जाने का विचार हो.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Smartphone Import Ban: अभी बीते कुछ दिनों पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि सरकार 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले विदेशी स्मार्टफोन के आयात पर पाबंदी लगा सकती है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने से जोड़कर देखा जा रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि सरकार अगर ऐसा कोई फैसला लेती है तो इससे घरेलू स्मार्टफोन इंडस्ट्री को समर्थन मिलेगा. हालांकि सरकार ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी केंद्र ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा लगेगा कि विदेशी कंपनियों से घरेलू कंपनियों को खतरा होगा तो सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी.
मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है जिसमें विदेशी कंपनियों के 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर पाबंदी लगाए जाने का विचार हो. उन्होंने कहा कि हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम में इंडियन सप्लायर्स का अहम रोल है. जब भी ऐसा लगेगा कि विदेशी कंपनियों से घरेलू कंपनियों को खतरा होगा तो सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी.
हमारे Electronics Ecosystem में Indian Supplies का अहम रोल, जब भी ऐसा लगेगा कि Foreign Brands या Participation से उसको खतरा है, सरकार intervene करेगी - राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय IT राज्यमंत्री
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 29, 2022
देखिए राजीव चंद्रशेखर के साथ अंबरीष पांडे की खास बातचीत@Rajeev_GoI | @GoI_MeitY pic.twitter.com/LBKLBKDNv9
दुनिया का भरोसेमंद पार्टनर बन सकता है भारत
TRENDING NOW
पिछले कुछ दशकों में, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड पर चीन का दबदबा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद दुनिया ने एक युग में प्रवेश किया है भारत के लिए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और सर्विस के क्षेत्र में पूरी दुनिया के लिए भरोसेमंद पार्टनर बनने का बड़ा अवसर है. भारत आज दुनिया में मोबाइल फोन का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.
उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2020 की अवधि के दौरान भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के निर्माण में करीब 250 फीसदी की तेजी आई. इस गति को और तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 बिलियन डॉलर की PLI योजनाओं की एक सीरीज शुरू की, जिसने क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट, यूनिट्स और नौकरियों के विकास में महत्वपूर्ण विस्तार किया है.
300 बिलियन डॉलर का टार्गेट
उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' की आर्थिक नीतियों ने 'लोकल फॉर ग्लोबल' पर ध्यान केंद्रित करते हुए 300 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिसमें 2025-26 तक 120 बिलियन डॉलर का निर्यात भी शामिल है, जो मौजूदा 75 बिलियन डॉलर से अधिक है.
08:01 PM IST