Google Logo Change: 'बेरंग' हुआ Google, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ऐसे दी श्रद्धांजलि
रानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने अपना रंग बदल दिया है. 8 सितम्बर 2022 को 96 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गयी थी.
Google Logo Change: गूगल अपने LOGO में हमेशा कुछ न कुछ अनोखा करता रहता है. लेकिन गूगल के नए बदलाव को लेकर लोग काफी हैरान हैं. क्योंकि डेस्कटॉप और फोन में गूगल खोलते ही रंग-बिरंगा GOOGLE दिखता था लेकिन आज वे सिर्फ ग्रे दिख रहा है. अगर आप अभी Google खोल कर देखें तो वह आपको ग्रे रंग में बिलकुल ही फीका सा दिखाई देगा. दरअसल, Google ने अपने लोगो का रंग रानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए बदला है. Google आमतौर पर अमेरिका में स्मृति दिवस जैसे उदास अवसरों को चिह्नित करने के लिए ग्रे लोगो का इस्तेमाल करता है.
Sundar Pichai ने भी किया ट्वीट
Google के CEO Sundar Pichai ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- "हम महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु पर UK और दुनियाभर के लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. महारानी एलिजाबेथ का दृढ़ नेतृत्व और सार्वजनिक सेवा हमारे कई जीवन काल में निरंतर रही हैं.
महारानी के सम्मान में आज राजकीय शोक
8 सितम्बर 2022 को 96 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गयी थी. उनकी मृत्यु स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुई थी. महारानी ने 70 वर्षों तक शासन किया था. भारत में भी आज, 11 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में राजकीय शोक में एक दिन देश का झंडा आधा झुका रहेगा. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में ऑपरेशन यूनिकॉर्न (Operation Unicorn) को शुरू कर दिया गया है.
राष्ट्रीय शोक में झुकाया गया ध्वज
ऑपरेशन यूनिकॉर्न में महारानी की मौत और अंतिम संस्कार के बीच पहले 10 दिनों के दौरान घटनाओं को मैनेज करने के लिए ऑपरेशन लंदन ब्रिज तैयार किया गया था. अगर स्कॉटलैंड में मृत्यु होती है तो ऑपरेशन यूनिकॉर्न के बारे में सोचा गया था. इसी के साथ लंदन ब्रिज इज डाउन के साथ ऑपरेशन यूनिकॉर्न भी शुरू हो गया है.ऑपरेशन यूनिकॉर्न शुरू होने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झुका दिया गया है. यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रगान में भी संशोधन किया जाएगा. इसके साथ ही ब्रिटेन के मुद्रा नोटों और सिक्कों के पूरे स्टॉक जिन पर रानी की फोटो को धीरे-धीरे रिप्लेस किया जाएगा.
ऑपरेशन यूनिकॉर्न में क्या होगा?
इस ऑपरेशन यूनिकॉर्न के तहत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर उनकी मौत के एक हफ्ते के भीतर स्कॉटलैंड से लंदन लाया जाएगा. इसके पहले उनका पार्थिव शरीर बाल्मोरल कैसल से स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग स्थित होलीरूडहाउस में ले जाकर रखा जाएगा. फिर रिसेप्शन सर्विस के लिए रॉयल माइल, सेंट्रल एवेन्यू से सैंट गाइल्स कैथेड्रल में रखा जाएगा.
मौत के दसवें दिन होगा अंतिम संस्कार
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पार्थिव देह एडिनबर्ग के वेवर्ली स्टेशन से शाही ट्रेन के जरिये लंदन लाई जाएगी. लंदन में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस उनके पार्थिव शरीर की अगवानी करेंगी, जहां से उसे बकिंघम पैलेस लाया जाएगा. यहां पीएम लिज ट्रस शाही सम्मान के तहत बंदूकों से सलामी का आयोजन करेंगी. इसके साथ ही अगले सम्राट किंग चार्ल्स का राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. महारानी की मौत के दसवें दिन, वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को महल के किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.
01:49 PM IST