अब आठवीं तक नहीं होंगे फेल; यूपी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अगली क्लास में होंगे सीधा प्रमोट
Good News for UP Students: जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं भी दी है, तब भी उन्हें एक अप्रैल से शुरू हो रहे न्यू एजुकेशन सेशन में नई क्लास में एडमिशन मिल जाएगा. यहां जानिए पूरी डीटेल.
Good News for UP Students: यूपी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अब वो आठवीं तक फेल नहीं होंगे. यूपी में काउंसिल स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूल में क्लास 1 से 8 के स्टूडेंट्स इस बार भी फेल नहीं होंगे. काउंसिल ने इन सभी स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने और मूल्यांकन और रिपोर्ट कार्ड बांटने के निर्देश दिए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं भी दी है, तब भी उन्हें एक अप्रैल से शुरू हो रहे न्यू एजुकेशन सेशन में नई क्लास में एडमिशन मिल जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
आगे की क्लास में किया जाए प्रमोट
इससे संबंधित आदेश सचिव बेसिक एजुकेशन काउंसिल की तरफ से जारी कर दिया गया है. आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन काउंसिल के तहत आने वाले सभी काउंसिल स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन सेशन 2022-23 में क्लास 1 से 8 तक किसी भी स्टूडेंट की क्लास प्रमोशन रोकी नहीं जाएगी. उन्हें नियमानुसार आगे की क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त एनुअल एग्जाम और मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी डिलीवर करने के निर्देश दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का प्रोविजन है. उन्हें किसी भी हाल में फेल नहीं किया जा सकता है.
सरकार की 'नो रिटेंशन पॉलिसी'
बेसिक एजुकेशन काउंसिल के सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि परिषद के तहत आने वाले संचालित परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2022-23 में क्लास 1 से 8 तक के किसी भी छात्र की क्लास प्रमोशन रोकी नहीं जाएगी. इस तरह प्रदेश में लाखों बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस संबंध में डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश सरकार की नो रिटेंशन पॉलिसी है. इसके अनुसार कोई भी बच्चा फेल नहीं क्या जाएगा. ये आदेश आरटीई एक्ट के अनुरूप है. इसे हर साल लागू किया जाता है और इस साल भी नियमानुसार किसी बच्चे को फेल नहीं किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
पिछले साल के आधार पर हो परिणाम तैयार
आदेश के अनुसार फुल मार्क्स और मार्क्स को 100 नंबरों के आधार पर जोड़ा जाएगा. टीचर्स में रिपोर्ट कार्ड को लेकर असमंजस के संबंध में उन्होंने कहा है कि पिछले साल जारी किए गए आदेश के अनुसार ही परिणाम तैयार किया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा और मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रंसिपल की तरफ से रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. सालाना रिजल्ट घोषित किए जाने के दिन स्कूल प्रबंध समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी. छात्र छात्राओं की मूल्यांकित आंसर शीट को छात्र और पेरेंट्स को दिखाया जाएगा और उसी समय रिपोर्ट कार्ड भी दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:44 PM IST