मुफ्त में सोना लेने के लिए करना होगा यह काम, सरकार गिफ्ट में देगी गोल्ड
विवाह का रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration) पाये जाने पर हर लड़की को उसके विवाह के दौरान एक तोला (10 ग्राम) सोना दिया जाएगा.
दुल्हनों को सोना देने के लिए राज्य सरकार ने ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme) शुरू की है.
दुल्हनों को सोना देने के लिए राज्य सरकार ने ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme) शुरू की है.
सोना (Gold) महंगा हो रहा है. ब्याह-शादी के सीजन (marriage season) में दुल्हन (Bride) को सोने के जेवरों से सजाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. असम सरकार (Assam Government) ने राज्य की हर लड़की की शादी में बतौर उपहार सोना देने का ऐलान किया है. लेकिन इस उपहार को पाने के लिए दुल्हन को एक शर्त पूरी करनी होगी.
असम सरकार (Assam Government) ने घोषणा की कि वह हर वयस्क दुल्हन, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को रजिस्टर्ड (Marriage Registration) कराया है, उसे 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप भेंट करेगी. इस योजना लाभ लेने के लिए दुलहन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
दुल्हनों को सोना देने के लिए राज्य सरकार ने ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme) शुरू की है. इस योजना पर सरकार हर साल करीब 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ का लाभ पाने के लिये कुछ अन्य शर्तें भी हैं. उन्होंने बताया कि विवाह का रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration) पाये जाने पर हर लड़की को उसके विवाह के दौरान एक तोला (10 ग्राम) सोना दिया जाएगा. इसका मकसद सोना देकर विवाह रजिस्ट्रेशन कराना है.
असम में हर साल करीब तीन लाख शादियां होती हैं लेकिन सिर्फ 50,000-60,000 रजिस्टर्ड होती हैं. इस स्कीम के बाद शादियों का रजिस्ट्रेशन 2 लाख से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि लड़की की शिक्षा की शर्त चाय बगानों में काम करने वाले समुदाय और जनजातीय लोगों पर लागू नहीं होगी. क्योंकि सरकार ऐसे इलाकों में हाईस्कूल तक की शिक्षा मुहैया कराने में अभी सक्षम नहीं हुई है.
योजना का मकसद
वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना का मकसद लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना, बाल विवाह (Child Marriage) को रोकना और शादियों का रजिस्ट्रेशन करवाना है.
देखें Zee Business LIVE TV
बैंक में जमा होंगे 30,000 रुपये
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. शादी रजिस्टर्ड होने के बाद सरकार उसके खाते में 30,000 रुपये जमा कर देगी और पैसा निकालने के लिए सोने की खरीद की रसीद जमा करानी होगी.
04:45 PM IST