'नवंबर तक वजन कम करो, नहीं तो रिटायर हो जाओ', सरकार ने इन कर्मचारियों को सुनाया आदेश, जानें पूरा मामला
Assam Police: खतरा मंडरा रहा है असम पुलिस के पुलिसकर्मियों पर. अगर ओवरवेट पुलिसकर्मी अगले तीन महीनों में अपना वजन कम नहीं करते हैं तो उन्हें अपनी नौकरी छोड़ने पड़ जाएगी.
Assam Police: मोटापा आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है, ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन मोटापा आपकी नौकरी भी छीन सकता है, ये शायद ही देखा होगा. लेकिन ये खतरा मंडरा रहा है असम पुलिस के पुलिसकर्मियों पर. अगर ओवरवेट पुलिसकर्मी अगले तीन महीनों में अपना वजन कम नहीं करते हैं तो उन्हें अपनी नौकरी छोड़ने पड़ जाएगी.
असम सरकार ने दिया आदेश
असम सरकार ने पहले अधिक वजन वाले पुलिसकर्मियों को अनिवार्य स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS-Voluntary Retirement Scheme) में भेजने का फैसला किया था, विभाग ने सभी अधिकारियों के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) का माप बुधवार से शुरू किया है. यह कार्रवाई राज्य के हर जिले में की जा रही है. डीजीपी जीपी सिंह ने इसकी शुरुआत की है. इससे पहले डीजीपी ने घोषणा की थी कि अधिक वजन वाले असम पुलिसकर्मियों के पास अतिरिक्त वजन कम करने के लिए इस साल नवंबर तक का समय है, अन्यथा उन्हें वीआरएस स्वीकार करना होगा.
की जाएगी BMI रिकॉर्डिंग
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा कि अधिक वजन वाले लोग राज्य पुलिस विभाग में काम करना जारी नहीं रख सकते. डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सरकारी प्रक्रिया का पालन करते हुए वीआरएस दिया जायेगा. आईपीएस और एपीएस अधिकारियों, बटालियनों और पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित असम पुलिस के सभी कर्मियों के बीएमआई की पेशेवर रिकॉर्डिंग करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मोटापे (बीएमआई 30 प्लस) श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को वजन कम करने के लिए नवंबर के अंत तक तीन महीने की अतिरिक्त अवधि की पेशकश की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST