मुंबई एयरपोर्ट ने बीते 24 घंटे में जब्त किया 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा, 7 लोग गिरफ्तार
Gold & Currency Caught: कस्टम विभाग ने बीते 24 घंटे में ही इतनी बड़ी कार्रवाई की है. 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा की कुल वैल्यू 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
Gold & Currency Caught: कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से आज 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की वैल्यू की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है. कस्टम विभाग ने बीते 24 घंटे में ही इतनी बड़ी कार्रवाई की है. 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा की कुल वैल्यू 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि 11-12 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने ये बड़ी कार्रवाई की है. इस बीच 5 मामले सामने आए हैं, जिसमें अलग-अलग तरह से कस्टम विभाग ने सोना और विदेशी मुद्रा को जब्त किया है. आइए एक-एक करके इन मामलों के बारे में डीटेल से जानते हैं.
गोल्ड और विदेशी मुद्रा का पहला मामला
कुछ भारतीय Emirates flight EK 500 का विमान लेकर दुबई से मुंबई आ रहे थे और इसमें 9.9 किलोग्राम सोना मिला, जिसकी वैल्यू 5.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये सोना और विदेशी मुद्रा एक चेस्ट बेल्ट में छिपी थी, जिसमें 9 पॉकेट्स थी छाती और कंधे में लपेटा गया था.
इस मामले में आरोपियों ने बताया कि सूडान देश के 2 नागरिकों दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें ये सामान दिया था, जिसे भी पकड़ लिया गया है और तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोल्ड और विदेशी मुद्रा का दूसरा मामला
इस मामले में सूडान देश का एक व्यक्ति, जो Emirates flight EK-504 की फ्लाइट पकड़कर मुंबई एयरपोर्ट लैंड किया था. इसके पास 973 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जो कि वैक्स एग्स फॉर्म में था. इसके अलावा 51 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है.
गोल्ड और विदेशी मुद्रा का तीसरा मामला
इस मामले में IndiGo flight 6E-6149 की फ्लाइट पकड़कर एक भारतीय चेन्नई से मुंबई आ रहा था. इस शख्स के पास 1.88 किलोग्राम सोना और 1 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा मिली, जिसे वो अपने अंडरवेयर के कारोबार में छिपा कर लाया था.
गोल्ड और विदेशी मुद्रा का चौथा मामला
दो यात्री सऊदी की फ्लाइट SV – 772 से मुंबई आए और कस्टम अधिकारियों को उनके पास से 1.068 किलोग्राम का सोना और 1.185 किलो गोल्ड डस्ट मिली. जिनकी वैल्यू 1.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इन दोनों आरोपियों ने ये सामान अपने अंडरवेयर की पॉकेट्स में छिपा कर लाए थे.
06:17 PM IST