G20 मेहमानों के लिए दिल्ली में आलीशान इंतजाम, कैब के लिए हायर की गई 3 करोड़ की Mercedes Maybach
G20 समिट को ग्रांड बनाने की पूरी तैयारी हो रही है. यह समिट 9-10 सितंबर को होगा. वीआईपी गेस्ट के स्वागत के लिए 3 करोड़ की कार Mercedes Maybach का प्रबंध किया गया है.
इस साल भारत में G20 शिखर सम्मेलन हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के ताकतवर और 20 अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि और प्रमुख शामिल हो रहे हैं. मेहमान के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के भीतर उनकी यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार ने लग्जरी कारों को बड़े पैमाने पर हायर किया है.
3 करोड़ में खरीदी कार
G20 के मद्देनजर दिल्ली में ट्रैवल एजेंसियां भारत सरकार को लक्जरी कारों के बेड़े की पेशकश कर रही हैं. इन गाड़ियों के बेड़े का प्रमुख आकर्षण का केंद्र मर्सिडीज मेबैक (Mercedes Maybach)है. एक ट्रैवल एजेंसी ने इस इवेंट के लिए स्पेशली 3 करोड़ की यह कार खरीदी है. यह भारत की पहली इतनी महंगी कैब है. कार जितनी महंगी है, उतना ज्यादा इसका किराया भी होगा. जानकारी के मुताबिक, Mercedes Maybach का 8 घंटे और 80 किलोमीटर का पैकेज 65000 रुपए होगा.
सुपर लग्जरी कार है Mercedes Maybach
Mercedes Maybach एक सुपर लग्जरी कार है. इसके फीचर्स की बात करें तो इशारों से दरवाजा खुलेगा. सनरूफ भी इशारे से खुल जाता है. हाई रिजॉल्यूशन वाला कैमरा ड्राइवर को कार के बाहर की पूरी जानकारी देता है. अगर कार चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद आती है तो अलार्म बजने लगेगा.
#G20Summit के मद्देनजर दिल्ली में ट्रैवल एजेंसियां भारत सरकार को लक्जरी कारों के बेड़े की पेशकश कर रही है
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 25, 2023
प्रमुख आकर्षण का केंद्र #MercedesMaybach है
एजेंसी ने स्पेशल इस इवेंट के लिए 3 करोड़ की यह कार खरीदी है. यह भारत की पहली इतनी महंगी कैब है@pandeyambarish pic.twitter.com/nyNDtQvZmW
G20 के समय मुश्किल से मिल पाएगा होटल और कैब
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ड्राइवर पर हमेशा कैमरा और सेंसर की नजर होती है.अगर उससे कोई लापरवाही होती है या नींद आती है तो सिस्टम अलर्ट कर देता है. गाड़ी के 20 फुट दायरे में भी कोई गाड़ी या अन्य वस्तु आती है तो भी अलार्म बज जाता है. आमतौर पर इतनी महंगी गाड़ी टैक्सी के लिए इस्तेमाल नहीं होती हैं. इस मेगा इवेंट से पहले दिल्ली के ज्यादातर होटल और टैक्स बुक्ड हैं. G20 के दौरान दिल्ली में किराए पर होटल का कामरा और गाड़ी बड़ी मुश्किल से मिल पाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:12 PM IST