BITS मुंबई उद्घाटन पर बोले कुमार मंगलम बिड़ला- 'तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत'
BITS Mumbai Campus Inauguration: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिट्स के मुंबई कैंपस का उद्घाटन किया. 60 एकड़ में फैले इस कैंपस में 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. जानिए क्या कहा वित्त मंत्री ने.
BITS Mumbai Campus Inauguration: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में बिट्स पिलानी के मुंबई कैंपस का उद्घाटन किया. इस दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा बिट्स पिलानी के पांचवें कैंपस का उद्घाटन किया जा रहा है. 60 एकड़ में फैसले इस कैंपस पर 1500 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि,तकनीक के इस्तेमाल से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. वहीं, सरकार का
BITS Campus Inauguration: कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- 'पीएम मोदी ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा'
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने भाषण में कहा, 'हमें साइंस और इंजीनियरिंग के पारंपरिक क्षेत्रों से परे देखने की जरूरत है. यह शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित करने का एक नया अध्याय है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एक पथप्रदर्शक कदम होगा.हार्वर्ड में, मैं भारत के प्रति आशावाद से प्रभावित हुआ. हमारे प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. वित्त मंत्री रिकॉर्ड तोड़ने और बड़े विजन के लिए जानी जाती हैं. वह फाइटर जेट सॉर्टी के साथ-साथ कठिन वित्तीय फैसलों भी सहजता से लेती हैं.'
BITS Campus Inauguration: कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- 'भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर'
कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि, 'भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.' वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'बढ़ता हुआ भारत अपनी ताकत युवाओं से पाता है. वो युवा जो स्किल्ड हैं और विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. खासकर ऐसे संस्थानों से जो काफी पहले शुरू हो गए हैं. ऐसे संस्थान जो बतौर पाठशाला शुरू हुए लेकिन, अब पांच कैंपस हैं.' बकौल वित्त मंत्री, 'भारत की उभरती हुई स्टार्टअप इंडस्ट्री को बिट्स के स्टूडेंट्स से काफी ज्यादा फायदा हुआ है.'
TRENDING NOW
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि बिट्स पूर्व छात्र 6400 स्टार्टअप के फाउंडर या फिर को-फाउंडर रहे हैं. इसमें 13 यूनिकॉर्न और दो डेकाकॉर्न स्टार्टअप्स भी हैं.
05:53 PM IST