FCI के कर्मचारियों को सरकार देगी Corona Insurance कवर, एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा
Coronavirus: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भी देशभर में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे भारतीय खाद्य निगम (FCI) के 80 हजार मजदूरों सहित कुल 1,08714 कर्मियों और अधिकारियों को कोविड-19 (Covid-19) से मौत होने पर जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. (जी बिजनेस)
जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. (जी बिजनेस)
Coronavirus: भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों और मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) मजदूरों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से बीमा (Insurance) सुरक्षा देने का एलान किया. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भी देशभर में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे भारतीय खाद्य निगम (FCI) के 80 हजार मजदूरों सहित कुल 1,08714 कर्मियों और अधिकारियों को कोविड-19 (Covid-19) से मौत होने पर जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
इतने रुपये की मिलेगी सुरक्षा
इसके तहत 24 मार्च, 2020 से 23 सितंबर, 2020 तक छह महीने के दौरान एफसीआई के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोविड-19 के संक्रमण से मौत होने पर एफसीआई के नियमित मजदूरों को 15 लाख रुपये, अनुबंधित मजदूरों को 10 लाख रुपये, कैटेगरी-1 के अधिकारियों को 35 लाख रुपये, कैटेगरी-2 को 30 लाख रुपये और कैटेगरी 3 व 4 के कर्मचारियों को 25-25 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा दी गई है.
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भी देशभर में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 24×7 काम में जुटे @FCI_India के 80 हजार मजदूर सहित एक लाख से ज्यादा कर्मियों को #COVID19 से मौत होने पर जीवन बीमा सुरक्षा की मंजूरी दी गई है। @narendramodi 1/2
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) April 10, 2020
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के इस संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सेवा मुहैया करा रहे कोरोना वारियर्स को हर सुरक्षा मुहैया कराने के प्रति सरकार कृतसंकल्प है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि फिलहाल एफसीआई (FCI) के कर्मचारियों को आतंकवादी हमले, बम ब्लास्ट, भीड़ के हमले या अन्य प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर उनके परिजनों को मुआवजे का प्रावधान है, लेकिन इसमें एफसीआई के नियमित और अनुबंधित मजदूर शामिल नहीं रहे हैं. सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) यानी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे सभी कर्मियों और मजदूरों को जीवन बीमा सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.
07:51 PM IST