फ्री में सरकार दे रही FASTag लगाने का मौका, 29 फरवरी तक है ऑफर
FASTag to be available free of charge from 15th to 29th February, 2020 on National Highways Authority of India देश में जिन भी लोगों ने अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार कई टोल प्लाजा पर फ्री में फास्टैग लगवाने का मौका दे रही है.
15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच NHAI टोल प्लाजा में FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच NHAI टोल प्लाजा में FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
FASTag to be available free of charge from 15th to 29th February, 2020 on National Highways Authority of India देश में जिन भी लोगों ने अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार कई टोल प्लाजा पर फ्री में फास्टैग लगवाने का मौका दे रही है. अगर आपने फास्टैग नहीं लगवाया तो आपको दोगुना टोल देना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के टोल प्लाजा (Toll Plaza)पर अगले 15 दिनों तक फास्टैग मुफ्त में मिलेंगे. 15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच NHAI टोल प्लाजा में FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
चेक करें ऑफिशियल साइट
केंद्र सरकार देश में फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है. फास्टैग लगवाने के लिए आप माइफास्टैग ऐप और टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको फास्टैग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट www.ihmcl.com पर विजिट कर सकते हैं.
यहां से खरीदें फास्टैग
NHAI ने फास्टैग पर टोल प्लाजा, आरटीओ, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंप पर मिलेंगे.
TRENDING NOW
क्या होता है फास्टैग
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. इसको वाहन के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है और इसमें एक चिप लगी होती है. अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा होता है तो आपको टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए रुकने की जरुरत नहीं होगी. फास्टैग के कारण आपकी गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजरेगी तो टोल टैक्स आपके खाते से अपने आप ही कट जाएगा. साथ ही मार्च 2020 तक आपको फास्टैग का इस्तेमाल करने पर 2.5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा.
ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी
इसके साथ ही अब से आपको अपने मोबाइल पर My FASTag ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप पर आपको अपने टोल की राशि और उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप में आपको प्रीपेड वॉलेट की सुविधा भी मिलेगी. इसके माध्यम से आप प्रीपेड भुगतान भी कर पाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी
- FASTag 'बैंक-न्यूट्रल' है, यानी आप इसे किसी भी सेंटर य फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
- My FASTag मोबाइल ऐप के माध्यम से आप इसे अपने आप भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
- अपने आप एक्टिवेट करने के लिए आपको My FASTag ऐप में वाहन की सभी जानकारी को भरना होगा, जिसके बाद यह चालू हो जाएगा.
05:47 PM IST