अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी पर डिस्काउंट के साथ हर मिनट लाखों का इनाम
12 दिन चलने वाले शॉपिंग फेस्टिवल में कुल 12000 से अधिक इनाम दिए जाएंगे जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये से ऊपर होगी.
आखरी दिन बंपर ड्रॉ में एक करोड़ का फ्लैट बतौर इनाम दिया जाएगा.
आखरी दिन बंपर ड्रॉ में एक करोड़ का फ्लैट बतौर इनाम दिया जाएगा.
अहमदाबाद/ केतन जोशी :
कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी या घर में इस्तेमाल होने वाले सामान खरीदना हो या फिर स्पा और सैलून में हो, दवाइयां खरीदनी हो या रेस्टोरेंट में खाना खाने पर यहां आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा. एक बात और डिस्काउंट के साथ-साथ आप जीत सकते हैं करोड़ों का इनाम.
जी हां, अहमदाबाद में दुबई की तर्ज पर शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में गुजरात समेत देशभर के तमाम व्यापारी शिरकत कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए इस फेस्टिवल में खरीददारी पर अच्छे डिस्काउंट के साथ इनाम देने की भी योजना शुरू की गई है.
बता दें कि जनवरी में गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन होने जा रहा है. इस समिट में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. समिट में शामिल होने के लिए बड़ी मात्रा में राजनेता से लेकर कारोबारी तक अहमदाबाद आएंगे. इस आयोजन का फायदा शहर के कारोबारियों को भी मिलना चाहिए, इस सोच के साथ गुजरात सरकार के सहयोग से अहमदाबाद में 17 से 28 जनवरी के दौरान "अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल" का आयोजन किया गया है.
TRENDING NOW
हर घंटे 60 इनाम
इस फेस्टिवल की खूबी यह है कि हर मिनट पर ग्राहकों को एक इनाम मिलेगा. रोज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक हर घंटे 60 इनाम और रात 10 बजे से दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक हर घंटे 20 इनाम दिए जाएंगे. अगर आप कोई भी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो वहां खाना खाने पर डिस्काउंट मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, दवाइयां, ज्वैलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, स्पा-सैलून समेत हर खरीदारी पर ग्राहकों को हर 500 की खरीदारी या बिल भुगतान पर एक कूपन मिलेगा और उसके आधार पर हर रोज, हर घंटे में ड्रॉ होगा.
अगर आप ने 1000 रुपये तक की खरीदारी करते हैं या खाना खाते हैं, तो आपको दो कूपन मिलेंगे. इस आधार पर करोड़ों के इनाम जीत सकते हैं. ग्राहकों के लिए कुल 10 करोड़ के इनाम रखे गए हैं और व्यापारियों के लिए भी एक करोड़ का इनाम रखा है.
पूरी तरह से डिजिटल होगा मेला
अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल के प्रमुख जयेंद्र तन्ना ने बताया कि व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1999 रुपये रखी गई है. जो रजिस्ट्रेशन करवाएगा उसका नाम वेबसाइट पर जाएगा और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि ग्राहक उसी दुकान पर जाए. हर दुकानदार को ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ डिस्काउंट भी देना होगा.
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और हर घंटे का ड्रॉ वेबसाइट पर डाला जाएगा. आखरी दिन बंपर ड्रॉ होगा जो 29 तारीख को अहमदाबाद के स्टेडियम में रखा जाएगा. इस ड्रॉ में पहला इनाम एक करोड़ का फ्लैट दिया जाएगा.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को इस शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. ग्राहकों को मोबाइल नंबर देने पर उसको मैसेज आ जाएगा और इनाम लगने पर भी मैसेज किया जाएगा. ग्राहक को बिल का भुगतान करने पर मोबाइल नंबर देना होगा, जिससे उन्हें ड्रॉ की सूचना दी जा सके. विजेता को उसके मोबाइल नंबर पर इनाम के बारे में सूचित किया जाएगा. और जब वह इनाम लेने जाते हैं तो ओटीपी के आधार पर ग्राहक को इनाम दिया जाएगा. 12 दिन चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में कुल 12000 से अधिक इनाम दिए जाएंगे जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये से ऊपर होगी.
07:07 PM IST