बिजली सब्सिडी चाहते हैं या नहीं इस राज्य में अब बताना होगा, अगले महीने बिल के साथ मिलेगा फॉर्म
Electricity Subsidy: उपभोक्ताओं को इस फॉर्म को भरकर यह बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी चाहते हैं या नहीं. अगर उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें अपने संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में फॉर्म जमा कराना होगा.
सब्सिडी लेने का विकल्प उपभोक्ताओं के लिए खुला रहेगा.
सब्सिडी लेने का विकल्प उपभोक्ताओं के लिए खुला रहेगा.
Electricity Subsidy: राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोगों को अगले महीने से यह बताना होगा कि उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी (electricity subsidy in delhi) चाहिए या नहीं. दिल्ली सरकार अगस्त से उपभोक्ताओं को उनके बिजली के बिलों के साथ एक फॉर्म भी भेजेगी. उपभोक्ताओं को इस फॉर्म को भरकर यह बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी चाहते हैं या नहीं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि फॉर्म में उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का फायदा लेना चाहते है या नहीं, कोई एक विकल्प चुन सकेंगे.
फॉर्म में लिखा होगा
खबर के मुताबिक, सरकार ने प्रतिक्रिया लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म रखने के लिए पहले से ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है.इसे इस महीने मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किए जाने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग बिजली बिलों (electricity bill in delhi) के साथ फॉर्म संलग्न करने की योजना बना रहा है. इस फॉर्म में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश के साथ मैं बिजली सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता हूं’ लिखा होगा.
सब्सिडी लेने का विकल्प खुले रहेगा
अगर उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें अपने संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में फॉर्म जमा कराना होगा. अधिकारी ने कहा कि फॉर्म जमा न करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ने को तैयार है, जिसके बाद उससे 1 अक्टूबर से सामान्य दर से बिजली का शुल्क लिया जाएगा. फॉर्म सितंबर के आखिर तक जमा होंगे. अधिकारी ने कहा कि हालांकि सब्सिडी लेने का विकल्प उपभोक्ताओं के लिए खुला रहेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने मई, 2022 में घोषणा की थी कि 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी (electricity subsidy in delhi) केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो विशेष रूप से इसकी मांग करेंगे.
09:30 PM IST