ED ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ फाइल की चार्जशीट, ₹215 करोड़ की रंगदारी के मामले में बनाया आरोपी
ED files prosecution complaint against Jacqueline Fernandez: ईडी सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों को लेकर कई जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ भी कर चुकी है.
ED files prosecution complaint against Jacqueline Fernandez: ईडी (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. जैकलीन के खिलाफ ईडी ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन को भी फायदा मिला है और वो जानती थीं कि सुकेश क्रिमिनल (Sukesh Chandrashekhar) है. फिलहाल ईडी सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों को लेकर कई जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ भी कर चुकी है. हाल ही में ईडी ने उनकी 12 लाख की एफडी भी अटैच की थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें इस मामले में जैकलीन गवाह के रूप में पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं. बीते साल दिसंबर के महीने में इस मामले को लेकर पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी. इस साल फरवरी में ED ने पिंकी ईरानी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी.
ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. जैकलीन के खिलाफ ईडी ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है.
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2022
चार्जशीट में दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन को भी फायदा मिला, और वो जानती थीं कि सुकेश क्रिमिनल है#Jaquelinefernandez | #ED pic.twitter.com/NDEiLkyrid
दरअसल ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी. सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे. कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था.
क्या है 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य 6 के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी. दरअसल ED का आरोप है कि जब सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में था, तब उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा दिया था. इसके लिए दोनों की पत्नियों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की. उसने खुद को कभी पीएमओ कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अफसर बताया. इसके बाद सुकेश पर केस दर्ज किया गया.
08:13 PM IST