दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, सेंट्रल विस्टा तक जाएगी दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या है पूरा प्लान
DMRC Central Vista Project: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच लगभग 3 किमी तक फैले नए मेट्रो लूप कॉरिडोर का निर्माण करेगी.
DMRC Central Vista Project: सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista redevelopment project) के हिस्से के रूप में आने वाले नए सरकारी भवनों का दौरा करने वाले लोगों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच लगभग 3 किमी तक फैले नए मेट्रो लूप कॉरिडोर का प्रस्ताव किया गया है.
DMRC ने बताया कि नई सर्कुलर लाइन में चार मेट्रो स्टेशन होंगे और इसे मौजूदा मेट्रो कॉरिडोर- येलो लाइन और वायलेट लाइन से अलग बनाया जाएगा. मौजूदा केंद्रीय सचिवालय स्टेशन (Central Secretariat station) येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक इंटरचेंज सुविधा है.
DMRC and CPWD today signed an MoU, as per which DMRC shall provide technical assistance & execute finishing and services works for construction of a Metro loop to connect the Metro with new Central Secretariat buildings, which shall come up as part of the Central Vista project. pic.twitter.com/JiwZDTYleE
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 28, 2022
2020 में शुरू हुआ था सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की आधारशिला दिसंबर 2020 में रखी गई थी. इस प्रोजेक्ट के तहत एक नए त्रिकोणीय संसद भवन और एक कॉमन केंद्रीय सचिवालय का निर्माण होना है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में अधिक सुविधाओं के साथ विजय चौक से इंडिया गेय तक चलने वाले बुलवोर्ड को अपग्रेड करना चाहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली मेट्रो करेगा कॉरिडोर का निर्माण
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि DMRC और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार डीएमआरसी मेट्रो लूप कॉरिडोर के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता के साथ-साथ फिनिशिंग और सेवाओं के कार्यों को देखेगा. नए केंद्रीय सचिवालय भवनों के साथ मौजूदा मेट्रो नेटवर्क, जो सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में आएगा.
मौजूदा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के साथ चार कॉमन स्टेशनों को जोड़ने वाला एक लूप कॉरिडोर, उन कार्यालयों तक जाने वाले लोगों के लिए बनाया जा रहा है. एक बयान में बताया गया कि यह पूरा कॉरिडोर अंडरग्राउंट होगा. इस कॉरिडोर को सुबह और शाम में पीक समय में 20,000 से अधिक पैसेंजर्स के लिए बनाया जा रहा है.
04:29 PM IST